विकसित और आत्मनिर्भर भारत के प्रयासों का हिस्सा बनें: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री ने लोगों के अच्छे भाग्य और स्वास्थ्य की कामना की

Photo: @narendramodi X account

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नवरात्र के पहले दिन लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस बार यह शुभ अवधि विशेष है, क्योंकि यह 'जीएसटी-बचत उत्सव' के साथ-साथ 'स्वदेशी' के मंत्र को एक नई ऊर्जा देगी।

उन्होंने लोगों से विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने के लिए सामूहिक प्रयास का हिस्सा बनने का आह्वान किया।

प्रधानमंत्री ने त्योहार के दौरान लोगों के अच्छे भाग्य और स्वास्थ्य की कामना की।

उन्होंने कहा कि इस बार नवरात्रि का यह शुभ अवसर बहुत विशेष है। जीएसटी बचत उत्सव के साथ-साथ स्वदेशी के मंत्र को इस दौरान एक नई ऊर्जा मिलने वाली है। आइए, विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए सामूहिक प्रयासों में जुट जाएं।

सोमवार से कई वस्तुओं पर जीएसटी की कम दरें लागू होंगी। इसे मोदी ने रविवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में 'बचत उत्सव' की संज्ञा दी थी। लोगों से स्वदेशी उत्पाद खरीदने का आग्रह करते हुए उन्होंने कहा था कि स्वदेशी चीजें इस देश की समृद्धि को उसी तरह मज़बूती देंगी, जिस तरह भारत के स्वतंत्रता आंदोलन को शक्ति दी थी।

उन्होंने कहा, 'हमें हर घर को स्वदेशी का प्रतीक बनाना होगा। हमें हर दुकान को स्वदेशी (सामान) से सजाना होगा।'

About The Author: News Desk