शिवमोग्गा/दक्षिण भारत। कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष विजयेंद्र येडीयुरप्पा ने रविवार को कहा कि पार्टी 24 सितंबर को राज्य के सभी 224 विधानसभा क्षेत्रों में 'रास्ता रोको' आंदोलन करेगी। साथ ही, राज्यभर में सड़कों की स्थिति के खिलाफ प्रदर्शन करेगी।
बता दें कि राज्य की कांग्रेस सरकार को विभिन्न वर्गों की तीखी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि कर्नाटक की सड़कें, खासकर बेंगलूरु की सड़कें गड्ढों से भरी पड़ी हैं। मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या ने सभी गड्ढों को ठीक करने के लिए एक महीने की समय सीमा तय की है।
इस पृष्ठभूमि में यहां पत्रकारों से बात करते हुए विजयेंद्र ने कहा, 'हमने आह्वान किया है कि 24 सितंबर को पार्टी कार्यकर्ता राज्य के सभी 224 विधानसभा क्षेत्रों में गड्ढों से भरी सड़कों की स्थिति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। यह पूरे राज्य में होगा, चाहे वह बेंगलूरु हो, शिवमोग्गा हो, विजयपुरा हो, कलबुर्गी हो।'
उन्होंने कहा, 'लोग सड़कों की हालत से परेशान हैं। हम सुबह 11 बजे से एक घंटे के लिए 'रास्ता रोको' आंदोलन करेंगे।'
इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए सिद्दरामय्या ने शनिवार को सभी गड्ढों को भरने और सड़कों को अच्छी स्थिति में लाने के लिए एक महीने की समय सीमा तय की।
बेंगलूरु में उद्योग जगत के दिग्गजों, जैसे कि इन्फोसिस के पूर्व सीएफओ मोहनदास पई और बायोकॉन की चेयरपर्सन किरण मजूमदार-शॉ सहित कई प्रमुख लोगों ने हाल में राज्य सरकार से तुरंत हस्तक्षेप करने का आग्रह किया था।
ऑनलाइन ट्रकिंग प्लेटफॉर्म ब्लैकबक ने आवागमन और सड़क इन्फ्रास्ट्रक्चर संबंधी समस्याओं का हवाला देते हुए कंपनी को बेंगलूरु के आउटर रिंग रोड (ओआरआर) पर बेलंदूर स्थित अपने वर्तमान स्थान से बाहर ले जाने का फैसला लिया है।