बेंगलूरु/दक्षिण भारत। आर्मी पब्लिक स्कूल, मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर (एलआईआरसी), बेलगावी में एनसीसी यूनिट का उद्घाटन किया गया। दी गई जानकारी के अनुसार, भव्य समारोह में यूनिट, 168/26 कर्नाटक बटालियन एनसीसी के उद्घाटन के साथ गौरवपूर्ण मील का पत्थर स्थापित किया गया है।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन एमएलआईआरसी कमांडेंट एवं एपीएस अध्यक्ष ब्रिगेडियर जॉयदीप मुखर्जी ने किया। इस अवसर पर एनसीसी ग्रुप मुख्यालय बेलगावी के ग्रुप कमांडर कर्नल मोहन नाइक, 26 कर्नाटक बटालियन एनसीसी के कमांडिंग अधिकारी कर्नल सुनील डागर, लेफ्टिनेंट कर्नल अरुण मैथ्यू और एपीएस स्टाफ अधिकारी मौजूद थे।
समारोह में प्रधानाचार्या रूपिंदर कौर चहल के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति, अनुशासन और एकता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया। उद्घाटन वर्ष में 50 छात्रों ने एनसीसी में शामिल होने की इच्छा जताई है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, ब्रिगेडियर मुखर्जी ने युवा कैडेटों से अनुशासन, समर्पण और राष्ट्र सेवा के मूल्यों को बनाए रखने का आग्रह किया। उन्होंने नेतृत्व गुणों के पोषण और चरित्र निर्माण में एनसीसी की महत्त्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला और छात्रों को राष्ट्र निर्माण में सार्थक योगदान देने के लिए प्रेरित किया।