बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने 'वोट चोरी' के मुद्दे को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी का समर्थन किया है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में यह बात कही है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा, 'मैं हमारे चुनावों में हेरफेर करने के व्यवस्थित प्रयासों को उजागर करने में राहुल गांधी के साथ दृढ़ता से खड़ा हूं।' उन्होंने कहा, 'भारत के लोग पारदर्शिता और निष्पक्षता के हकदार हैं, न कि ऐसे गुप्त कार्य जो मतदाताओं को निशाना बनाते हैं और लोकतंत्र को कमजोर करते हैं।'
उपमुख्यमंत्री ने कहा, 'यह चौंकाने वाली बात है कि कर्नाटक के आलंद निर्वाचन क्षेत्र से प्राप्त साक्ष्यों से पता चलता है कि किस प्रकार सॉफ्टवेयर और बाहरी हस्तक्षेप का उपयोग वैध वोटों को मिटाने के लिए किया गया, विशेष रूप से कांग्रेस के मजबूत बूथों पर।'
उपमुख्यमंत्री ने कहा, 'यह लोगों की आवाज को दबाने का एक जानबूझकर और योजनाबद्ध प्रयास था।' उन्होंने कहा, 'हम अपनी आवाज उठाते रहेंगे और सबूत पेश करते रहेंगे, क्योंकि हमारे लोकतंत्र और हर मतदाता के अधिकारों की रक्षा करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है।