चेन्नई: प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर 2,000 लोगों को कल्याणकारी सहायता उपलब्ध कराई गई

डॉ. एल मुरुगन ने जीएसटी छूट के फायदों के बारे में बताया

Photo: @DrLMurugan X account

चेन्नई/दक्षिण भारत। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर कहा, 'चेन्नई पश्चिम जिला भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के समारोह में भाग लेकर बहुत खुशी हुई।'

डॉ. एल मुरुगन ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे देश में विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रम किए गए। इसी तरह, चेन्नई पश्चिम जिले की ओर से लगभग 2,000 लोगों को विभिन्न कल्याणकारी सहायता उपलब्ध कराई गई।

डॉ. एल मुरुगन ने कहा कि कार्यक्रम के एक भाग के रूप में, हाल में संशोधित जीएसटी के बारे में जानकारी देने के लिए एक सार्वजनिक बैठक भी आयोजित की गई। इस बैठक में भाग लेकर मुझे जीएसटी सुधार से देश के सभी लोगों को होने वाले आर्थिक लाभों के बारे में विस्तार से बताने का अवसर मिला।

डॉ. एल मुरुगन ने कहा कि समारोह में भारतीय जनता पार्टी के राज्य उपाध्यक्ष कारू नागराजन, राज्य सचिव, चेन्नई पश्चिम जिला अध्यक्ष भास्कर, चेन्नई पश्चिम जिला पार्टी कार्यकारिणी, कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी और बड़ी संख्या में आम लोग मौजूद थे।

About The Author: News Desk