उद्यमियों और प्रतिभाओं को 'केनरा उत्सव' में मिलेगा मंच

19 से 21 तक होगा कार्यक्रम

हस्तनिर्मित उत्पाद पेश किए जाएंगे

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। केनरा बैंक महिलाओं और स्थानीय कारीगरों को सशक्त बनाने के लिए 'केनरा उत्सव 2025' का आयोजन करेगा। यह कार्यक्रम 19 से 21 सितंबर तक एमजी रोड स्थित रंगोली मेट्रो आर्ट सेंटर में सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक होगा।

अपने सीएसआर और सामुदायिक विकास के एक हिस्से के रूप में, केनरा बैंक महिला स्वयं सहायता समूहों, जमीनी स्तर के उद्यमियों और कुशल कारीगरों को प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए अवसर और मंच उपलब्ध कराएगा।

इस प्रदर्शनी में विभिन्न हस्तनिर्मित उत्पाद पेश किए जाएंगे, जिनमें ऑर्गेनिक फूड, मिट्टी के बर्तन, मिठाइयां, डिजाइनर दीये तथा मोमबत्तियां जैसी त्योहारी चीजें शामिल होंगी। यहां लोग ऑर्गेनिक फूड कोर्ट, लाइव पॉटरी और स्केचिंग गतिविधियों का भी आनंद ले सकेंगे।

केनरा बैंक सर्कल ऑफिस के मुख्य महाप्रबंधक महेश पई ने कहा, 'केनरा उत्सव के जरिए हमारा लक्ष्य सामाजिक और सांस्कृतिक समावेशन को बढ़ावा देकर वित्तीय समावेशन से आगे बढ़ना है। यह पहल सशक्तीकरण, कौशल विकास और भारत की समृद्ध कारीगर विरासत के संरक्षण के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह प्रदर्शनी न सिर्फ आजीविका को बढ़ावा देगी, बल्कि जमीनी स्तर पर उद्यमशीलता के इकोसिस्टम को भी मजबूत करेगी।'

About The Author: News Desk