तिरुवनंतपुरम/दक्षिण भारत। केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने मंगलवार को कहा कि वायनाड भूस्खलन पीड़ितों के लिए टाउनशिप का निर्माण तेजी से चल रहा है और अगले साल जनवरी तक घरों को सौंपने का लक्ष्य है।
उन्होंने राज्य विधानसभा को बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने पुनर्वास के तहत तीन चरणों में 402 लाभार्थियों की सूची तैयार कर प्रकाशित कर दी है।
इनमें से 104 लोगों को, जिन्होंने आगामी टाउनशिप के बाहर रहने का विकल्प चुना था, 15-15 लाख रुपए दिए गए हैं।
विजयन ने बताया कि कुल 295 लाभार्थियों ने टाउनशिप में नए घरों में जाने के लिए सहमति पत्र दिए हैं। उन्होंने बताया कि जरूरी जांच के बाद अपील आवेदनों के आधार पर पुनर्वास सूची में 49 और लोगों को जोड़ा गया है।
उन्होंने कहा, 'एल्स्टन एस्टेट में सरकार द्वारा अधिग्रहण की गई 64.475 हेक्टेयर भूमि पर टाउनशिप परियोजना तेजी से आगे बढ़ रही है।'
प्रश्नकाल के दौरान बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पहल के विभिन्न कार्यों के समन्वय के लिए जिलाधीश की अध्यक्षता में एक जिला समन्वय समिति तथा टाउनशिप परियोजना संयोजक के रूप में मुख्य परिचालन अधिकारी की नियुक्ति की गई है।
विपक्ष द्वारा यह पूछे जाने पर कि मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष का उपयोग वायनाड पुनर्वास के लिए नहीं किया गया है, विजयन ने कहा कि उन्हें ऐसे दावों की जानकारी नहीं है।
मुख्यमंत्री ने कहा, 'हमारा लक्ष्य जनवरी 2026 तक घर सौंपना है।'
पिछले साल 30 जुलाई को वायनाड के मुण्डक्कई और चूरलमाला क्षेत्रों में हुए भूस्खलन में 200 से ज्यादा लोग मारे गए थे और कई घायल हो गए थे।