मां भारती के मुकुट पर सजा रत्न है मणिपुर: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री ने इम्फाल में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन किया

Photo: @BJP4India X account

इम्फाल/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मणिपुर के इम्फाल में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज मणिपुर के विकास के लिए हजारों-करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। ये प्रोजेक्ट आप सभी लोगों की ईज ऑफ लिविंग बढ़ाएंगे, इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेंगे और मणिपुर के युवाओं के लिए रोजगार के नए मौके भी बनाएंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जो काम आज शुरू हुए हैं, उनमें दो परियोजनाएं बहुत अहम हैं— मणिपुर शहरी सड़क परियोजना जिसकी लागत 3,600 करोड़ रुपए से ज्यादा है और मणिपुर इन्फोटेक विकास परियोजना जिसकी लागत 500 करोड़ रुपए से ज्यादा है। ये परियोजनाएं इम्फाल में सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेंगी और मणिपुर के उज्ज्वल भविष्य को नई ऊर्जा से भर देंगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि 21वीं सदी का यह समय ईस्ट का है, नॉर्थईस्ट का है। इसलिए मणिपुर के विकास को भारत सरकार ने निरंतर प्राथमिकता दी है। इसी का परिणाम है कि मणिपुर की विकास दर लगातार बढ़ रही है। सन् 2014 से पहले मणिपुर की विकास दर 1 प्रतिशत से भी कम थी। अब मणिपुर पहले से कहीं ज्यादा तेजी से आगे बढ़ रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार पूरी संवेदनशीलता से आपके जीवन की मुश्किलों को कम करने का पूरा प्रयास कर रही है। मैं जानता हूं कि मणिपुर के कई हिस्सों में बाढ़ से भी बहुत परेशानी होती है। इस समस्या को कम करने के लिए भी सरकार कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार चाहती है कि आपकी बचत बढ़े, आपका जीवन और आसान बने। इसलिए अब सरकार ने जीएसटी को बहुत कम कर दिया है। इससे मणिपुर वालों को बहुत फायदा होगा। इससे हर रोज इस्तेमाल होने वाली हर एक चीज सस्ती हो जाएंगी। सीमेंट और घर बनाने के सामान की कीमतें भी कम होने जा रही हैं। सरकार ने होटलों पर खाने पीने पर भी जीएसटी को बहुत कम कर दिया है। इससे यहां के गेस्ट हाउस वालों को, टैक्सी, ढाबे वालों को बहुत फायदा होगा। यहां पर पर्यटन बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मणिपुर, मां भारती के मुकुट पर सजा मुकुट रत्न है। इसलिए हमें मणिपुर की विकासवादी छवि को निरंतर मजबूत करना है। मणिपुर में किसी भी तरह की हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है। यह हिंसा हमारे पूर्वजों और हमारी भावी पीढ़ी के साथ भी बहुत बड़ा अन्याय है। इसलिए हमें मणिपुर को लगातार शांति और विकास के रास्ते पर आगे लेकर जाना है और मिलकर जाना है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि नेताजी सुभाष ने मणिपुर को भारत की आजादी का द्वार कहा था। इस मिट्टी ने अनेक वीर बलिदानी दिए हैं। हमारी सरकार, मणिपुर के ऐसे हर महान व्यक्तित्व से प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मणिपुर में शांति आए स्थिरता आए, यहां के लोगों के हित सुरक्षित रहें, जो कैंपो में रहने को मजबूर हैं, उनका जीवन फिर पटरी पर आए, इसके लिए हमारी सरकार निरंतर काम कर रही है। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने विस्थापितों के लिए 7 हजार नए घर स्वीकृत किए हैं। हाल ही में केंद्र सरकार ने मणिपुर के लिए लगभग 3,000 करोड़ रुपए का विशेष पैकेज भी घोषित किया है। इसमें विस्थापितों की मदद के लिए 500 करोड़ रुपए से ज्यादा का प्रावधान किया गया है। जिन्होंने हिंसा की आंच सहन की है, वे जल्द से जल्द सामान्य जीवन की तरफ लौटें, यह हमारी बहुत बड़ी प्राथमिकता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आज नेपाल में अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभालने पर 140 करोड़ भारतवासियों की तरफ से सुशीलाजी को हार्दिक बधाई देता हूं। मुझे विश्वास है कि वे नेपाल में शांति, स्थिरता और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेंगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि नेपाल में हुए घटनाक्रम में एक और बात विशेष रही है, जिसकी ओर लोगों का ध्यान नहीं गया। पिछले दो-तीन दिनों से नेपाल के युवक-युवतियां ... नेपाल की सड़कों पर सफाई और रंग-रोगन का काम बड़ी मेहनत और पवित्रता के भाव से करते हुए देखे जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर आ रहीं उनकी ये तस्वीरें मैंने भी देखी हैं। उनकी यह सकारात्मक सोच, यह सकारात्मक कार्य न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि ये नेपाल के नवोदय का स्पष्ट संकेत भी है। मैं नेपाल को उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

About The Author: News Desk