भविष्य में 'वोट चोरी' के और भी सबूत देंगे: राहुल गांधी

कहा- 'यह सच है कि चोरी करके सरकारें बनाई जा रही हैं'

Photo: rahulgandhi FB Page

रायबरेली/दक्षिण भारत। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सत्तारूढ़ भाजपा पर 'वोट चोरी' के अपने आरोपों को गुरुवार को दोहराया और दावा किया कि उन्होंने पहले ही इसके सबूत दे दिए हैं और भविष्य में और भी 'धमाकेदार सबूत' पेश करेंगे।

उन्होंने दावा किया कि 'वोट चोर, गद्दी छोड़' का नारा पूरे देश में गूंज रहा है।

कांग्रेस नेता ने कहा, 'यह सच है कि चोरी करके सरकारें बनाई जा रही हैं। हम गारंटी देते हैं कि हम आपको इसका सबूत देंगे।'

भाजपा के नेताओं पर तंज करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पूरे देश में 'वोट चोर, गद्दी छोड़' का नारा आग की तरह फ़ैल रहा है। सच यही है कि वोट चोरी कर सरकारें बनाई जा रही हैं। हमारी गारंटी है- हम आपको 'वोट चोरी' के सबूत ज़रूर देंगे।

उन्होंने कहा, 'मैं भाजपा वालों से कहना चाहता हूं कि उछलो मत.. वोट चोरी का 'हाइड्रोजन बम' आने वाला है और सबकुछ साफ हो जाएगा।'

उत्तर प्रदेश में अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर आए कांग्रेस नेता ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता की।

बैठक में अमेठी के सांसद केएल शर्मा और राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

About The Author: News Desk