सभी को सुरक्षित घर उपलब्ध कराना हमारी सरकार की प्राथमिकता: सिद्दरामय्या

जरूरी राशि के आवंटन के प्रस्ताव पेश किए जाएंगे

Photo: @siddaramaiah X account

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या ने गुरुवार को कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता सभी को सुरक्षित घर उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि हम इस दिशा में काम कर रहे हैं।

सिद्दरामय्या ने कहा कि हमारी पिछली सरकार के दौरान, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत कुल 47,848 घरों को मंजूरी दी गई थी, जिनमें 43,874 घर शामिल हैं। इनमें से 13,303 घर लगभग पूरे हो चुके हैं और कुल 25,815 घर निर्माणाधीन हैं।

सिद्दरामय्या ने कहा कि इसमें लाभार्थियों से कुल 134 करोड़ रुपए का अंशदान इकट्ठा किया गया है। पहले चरण में 7,900 मकान लगभग पूर्ण हो चुके हैं और लाभार्थियों का कुल 216 करोड़ रुपए का अंशदान शेष है। मकानों का वितरण संभव हो सके, इसके लिए इस बकाया राशि की पूर्ति के वास्ते हुडको से ऋण लेने सहित एक उपयुक्त प्रस्ताव तैयार करना जरूरी है।

सिद्दरामय्या ने कहा कि स्लम बोर्ड के अंतर्गत 42,000 मकान बनाए जा रहे हैं। हमारी सरकार सड़क और सीवरेज सहित जरूरी बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराने के लिए अनुदान उपलब्ध कराएगी।

सिद्दरामय्या ने कहा कि अंबेडकर आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत बजट में 900 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है। इस योजना के अंतर्गत 94,939 आवासों का निर्माण किया जा रहा है तथा 56,682 आवासों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

सिद्दरामय्या ने कहा कि विभिन्न आवास परियोजनाओं के तहत बनाए जा रहे मकानों को पूरा करने के लिए जरूरी राशि के आवंटन के प्रस्ताव पेश किए जाएंगे, उन्हें मंजूर किया जाएगा। उन्हें जल्द पूरा करने के लिए कदम उठाए जाएंगे।

About The Author: News Desk