कई पेमेंट गेटवे, 100 करोड़ से ज्यादा की जब्ती ... केसी वीरेंद्र के मामले में ईडी का खुलासा

6 सितंबर को छापे मारे थे

Photo: @dir_ed X account

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), बेंगलूरु क्षेत्रीय कार्यालय ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी में जनता को धोखा देने से संबंधित केसी वीरेंद्र और अन्य के मामले में पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत चल्लेकेरे में 6 सितंबर को छापे मारे थे।

इस  दौरान, 21.43 किलोग्राम वजन के 24 कैरेट सोने के बुलियन, 10.985 किलोग्राम वजन के सोने से लेपित चांदी की 11 यूनिट और लगभग 1 किलोग्राम सोने के आभूषण, जिनका मूल्य लगभग 24 करोड़ रुपये है, जब्त किए गए।

ईडी ने बताया कि इस जब्ती पर विचार करने के बाद, मामले में अपराध से प्राप्त आय (पीओसी) की संचयी जब्ती आज की तारीख तक 100 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गई है। इस मामले में पीओसी की तलाशी और पता लगाने का काम मुख्य आरोपी चित्रदुर्ग जिले के विधायक केसी वीरेंद्र की ईडी हिरासत के दौरान किया गया।

इससे पहले, 4 सितंबर को ईडी बीजीजेडओ ने हिरासत में चार दिन का अतिरिक्त विस्तार हासिल किया था। ईसीआईआर/बीजीजेडओ/19/2025 में अपराध की आय के सृजन और शोधन से जुड़े दस्तावेजी साक्ष्यों के आधार पर जनप्रतिनिधियों के लिए विशेष न्यायालय द्वारा विस्तार दिया गया था, जिससे एजेंसी को उक्त मामले में अपनी जांच जारी रखने की अनुमति मिल गई।

ईडी ने बताया कि जांच से पता चला है कि आरोपी किंग567, राजा567, लायन567, प्ले567, प्लेविन567 आदि के नाम से कई ऑनलाइन सट्टेबाजी वेबसाइटें चला रहा है। यह भी पता चला है कि इन वेबसाइटों के जरिए एकत्रित पेमेंट को रूट करने के लिए कई गेटवे का उपयोग किया गया।

About The Author: News Desk