मद्दुर मामला: सिद्दरामय्या बोले- 'जाति-धर्म की परवाह किए बिना कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं'

'21 लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है'

Photo: @siddaramaiah X account

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या ने मंगलवार को कहा कि गलत काम करने वालों के खिलाफ जाति या धर्म की परवाह किए बिना कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने मद्दुर मामले को लेकर अपने 'एक्स' अकाउंट पर यह टिप्पणी की है।

मुख्यमंत्री ने कहा, 'मद्दुर मामले के संबंध में 21 लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। हम गलत काम करने वालों के खिलाफ जाति या धर्म की परवाह किए बिना कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं।'

मुख्यमंत्री ने कहा, 'मद्दुर दंगों के सिलसिले में भाजपा ने एक मार्च निकाला है। भाजपा का उद्देश्य स्थिति को और बिगाड़ना तथा समाज की शांति भंग करना है। उन्होंने मैसूरु में 'चामुंडी बेट्टा चलो' नामक एक कार्यक्रम आयोजित किया था।' 

मुख्यमंत्री ने कहा, 'पुलिस ने 'चामुंडी बेट्टा चलो' की अनुमति नहीं दी, क्योंकि शिवमोग्गा, चिकमगलूरु, कोडगु और चामराजनगर के आरएसएस संगठन इसमें भाग लेते और शांति भंग करते।'

मुख्यमंत्री ने कहा, 'दंगों में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी, चाहे वे किसी भी पार्टी या समुदाय के हों। गौरतलब है कि भाजपा ने केंद्रीय गृह मंत्री से राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति की शिकायत की है।'

मुख्यमंत्री ने कहा, 'केंद्र के खिलाफ किसान आंदोलन में कई किसानों की जान चली गई थी। तब भाजपा कहां थी? भाजपा ने मणिपुर में हुई हिंसा पर आवाज़ क्यों नहीं उठाई? ​​मणिपुर में हिंसा होने के बावजूद प्रधानमंत्री कभी मणिपुर नहीं गए।'

About The Author: News Desk