बेंगलूरु/दक्षिण भारत। टीवीएस मोटर कंपनी (टीवीएसएम) ने भारत के सबसे तेज हाइपर स्पोर्ट स्कूटर टीवीएस एनटॉर्क 150 को लॉन्च किया है। 149.7 सीसी रेस-ट्यून्ड इंजन द्वारा संचालित और स्टील्थ एयरक्राफ्ट डिजाइन से प्रेरित यह स्कूटर उच्च प्रदर्शन, स्पोर्टियर एस्थेटिक्स और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का मिश्रण है। इसकी कीमत 119,000 रुपए (एक्स-शोरूम) है।
कंपनी ने बताया कि टीवीएस एनटॉर्क स्टोरी पर आधारित यह नया स्कूटर भविष्य का एक और प्रतीक होगा। इसके मल्टीपॉइंट प्रोजेक्टर हेडलैम्प, एयरोडायनामिक विंगलेट्स, कलर्ड एलॉय व्हील्स और सिग्नेचर मफलर नोट रेसिंग डीएनए को उजागर करते हैं, जबकि एलेक्सा और स्मार्टवॉच इंटीग्रेशन, लाइव ट्रैकिंग, नेविगेशन और ओटीए अपडेट सहित 50 से ज्यादा स्मार्ट फीचर्स वाला हाई-रेज टीएफटी क्लस्टर इसे अपनी श्रेणी में सबसे उन्नत स्कूटर बनाता है।
इस अवसर पर टीवीएस मोटर कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष — हैड कम्यूटर एंड ईवी बिजनेस और कॉर्पोरेट ब्रांड प्रमुख अनिरुद्ध हलदर ने कहा, 'दो मिलियन से ज्यादा एनटॉर्किअंस और 50 सेल्फ-मैनेज्ड राइड ग्रुप और कम्युनिटीज, भारत के सबसे पसंदीदा और प्रतिष्ठित ऑटोमोटिव ब्रांड्स में से एक और उसके राइडर्स के बीच बने रिश्ते को परिभाषित करते हैं।'
उन्होंने कहा, 'टीवीएस एनटॉर्क आकर्षक डिजाइन, बेहतर प्रदर्शन और नए युग की तकनीक का पर्याय बन गया है। ऑल न्यू टीवीएस एनटॉर्क 150 की पेशकश, जेन जेड की उभरती हुई हाई परफॉर्मेंस आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए डिज़ाइन की गई है। टीवीएस एनटॉर्क 150, भारत का पहला हाइपर स्पोर्ट स्कूटर है, जो अपने हाइपर फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन, हाइपर ट्यून्ड परफॉर्मेंस और हाइपर कनेक्टेड तकनीक के साथ अपने राइडर्स को रोमांचित करेगा। साथ ही, टीवीएस एनटॉर्क ब्रांड फ्रैंचाइज़ी को उल्लेखनीय रूप से मजबूत करेगा।'
टीवीएस एनटॉर्क 150 में 149.7 सीसी, एयर-कूल्ड, ओ3सीटेक इंजन है, जो 7,000 आरपीएम पर 13.2 पीएस और 5,500 आरपीएम पर 14.2 एनएम टॉर्क देता है। यह 0-60 किमी/घंटा की रफ़्तार सिर्फ़ 6.3 सेकंड में पकड़ लेता है और 104 किमी/घंटा की अधिकतम गति तक पहुंच जाता है।