'नमो युवा रन' के जरिए देंगे नशामुक्त भारत निर्माण का संदेश: तेजस्वी सूर्या

यह रन 21 सितंबर को आयोजित की जाएगी

Photo: @bjp YouTube Channel

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले सेवा पखवाड़ा के तहत भाजयुमो 'नमो युवा रन': नशामुक्त भारत के लिए - के संबंध में भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।

तेजस्वी सूर्या ने कहा कि यह रन 21 सितंबर को आयोजित की जाएगी, जिसमें एक साथ 100 स्पर्धाएं होंगी। हर एक में कम से कम 10,000 प्रतिभागी भाग लेंगे। फिटनेस आइकन मिलिंद सोमन राष्ट्रीय स्तर पर रन के एंबेसडर होंगे, जो अपनी फिटनेस और एथलेटिक क्षमताओं से देशभर के युवाओं को प्रेरित कर रहे हैं।

तेजस्वी सूर्या ने कहा कि इस रन में 10 लाख से ज्यादा युवा शामिल होंगे और भारत के सबसे बड़े युवा-संचालित फिटनेस और जागरूकता अभियान के पीछे प्रेरक शक्ति के रूप में भाजयुमो की भूमिका को सुदृढ़ करेंगे।

तेजस्वी सूर्या ने कहा कि इस बात पर चर्चा की गई कि किस प्रकार हमारे राष्ट्र का भविष्य उसके युवाओं की भावना पर निर्भर करता है और किस प्रकार यह आंदोलन उन्हें भाजयुमो के मिशन के अनुरूप एक स्वस्थ और मजबूत भारत के निर्माण के लिए सशक्त बनाएगा।

तेजस्वी सूर्या ने कहा कि यह कार्यक्रम सुबह 7 बजे शुरू होगा। उन्होंने बताया कि युवा मोर्चा के सदस्यों ने मिलिंद सोमन के साथ पुश-अप चैलेंज में भाग लिया। हमारी पार्टी के सभी कार्यकर्ता बेहद फिट हैं। यह युवा भारत के लिए एक संदेश है कि वे फिट रहें, अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें और सबसे महत्त्वपूर्ण बात- नशे से दूर रहें।

उन्होंने इस आयोजन को समर्थन देने के लिए केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया और फिटनेस आइकन मिलिंद सोमन को धन्यवाद।

वहीं, मिलिंद सोमन ने कहा कि 'नमो युवा रन' अभियान से उन्हें बहुत खुशी हुई है। यह हमारे प्रधानमंत्री को उनके जन्मदिन, जो 17 सितंबर को है, पर एक उपहार है। इसका उद्देश्य 21 सितंबर को 10 लाख भारतीयों को दौड़ में शामिल कराना है। यह अभूतपूर्व है। इसकी थीम बहुत अच्छी है, जो 'नशामुक्त भारत' का संदेश देती है।

About The Author: News Desk