'एक राष्ट्र - एक चुनाव' से चुनावी खर्च में काफी कमी आएगी: विजयेंद्र येडीयुरप्पा

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने 'एक राष्ट्र - एक चुनाव के लिए छात्र' बैठक को संबोधित किया

Photo: @BYVijayendra X account

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष विजयेंद्र येडीयुरप्पा ने रविवार को मल्लेश्वरम स्थित हव्यक भवन में आयोजित 'एक राष्ट्र - एक चुनाव के लिए छात्र' बैठक को संबोधित किया। इसमें कई छात्र नेताओं ने भाग लिया। 

विजयेंद्र येडीयुरप्पा ने कहा कि 'एक राष्ट्र - एक चुनाव' एक सुंदर लोकतांत्रिक राष्ट्र का महान विचार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने सुरक्षित भारत के निर्माण के लिए देशवासियों की दीर्घकालिक आकांक्षा और लोकतंत्र के मूल्य को साकार किया है।

विजयेंद्र येडीयुरप्पा ने कहा कि एकसाथ चुनाव कराने से चुनावी खर्च में काफी कमी आएगी। इससे सरकारी कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी पर लगाने की ज़रूरत कम होगी। राजनीतिक दल भी चुनावों के बजाय शासन पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगे।

विजयेंद्र येडीयुरप्पा ने कहा कि छात्र समुदाय, जो राष्ट्र के भावी नेता हैं, से इस संबंध में हर जगह जागरूकता पैदा करने का संकल्प लेने का आह्वान किया गया, जिसमें बार-बार चुनाव कराने से लोगों को होने वाली असुविधा को दूर करना भी शामिल है।

विजयेंद्र येडीयुरप्पा ने कहा कि इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया, 'एक राष्ट्र - एक चुनाव' के दक्षिण भारत प्रभारी अनिल के एंटनी, पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. सीएन अश्वत्थ नारायण, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष धीरज मुनिराजू, प्रख्यात बांसुरी वादक एवं प्रख्यात संगीत निर्देशक पंडित प्रवीण गोडखिंडी, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति, 'एक राष्ट्र - एक चुनाव' के प्रदेश संयोजक एवं विधान परिषद सदस्य केएस नवीन सहित राज्य के विभिन्न भागों से आए युवा एवं छात्र नेता मौजूद थे।

About The Author: News Desk