अलमट्टी जलाशय के लबालब भर जाने से किसान खुश हैं: डीके शिवकुमार

कहा- 'कृष्णा को नमन ...'

Photo: @DKShivakumar X account

विजयपुरा/दक्षिण भारत। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने शनिवार को विजयपुरा ज़िले में कृष्णा नदी पर बने अलमट्टी जलाशय का दौरा किया। उन्होंने इस अवसर पर कृष्णा नदी का पूजन भी किया।

डीके शिवकुमार ने अपने आधिकारिक 'एक्स' अकाउंट पर कहा, 'कृष्णा को नमन ... आज मैंने विजयपुरा ज़िले में कृष्णा नदी पर बने अलमट्टी जलाशय का दौरा किया और मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या के साथ गंगा पूजा की और कृष्णा नदी को नमन किया।'

डीके शिवकुमार ने कहा, 'अलमट्टी जलाशय के लबालब भर जाने से किसान खुश हैं और मैंने प्रार्थना की है कि देश के लोग स्वस्थ रहें और अन्नदाताओं का जीवन समृद्ध हो।'

उपमुख्यमंत्री ने कहा, 'कृष्णा जलाशय अपनी पूर्ण संग्रहण क्षमता 519.60 मीटर तक पहुंच गया है, जिससे बांध में 123.081 टीएमसी जल संग्रहण क्षमता हो गई है। पेयजल की जीवनरेखा और लाखों किसानों की आजीविका, कृष्णा को मेरा नमन।'

इससे पहले, डीके शिवकुमार ने कहा, 'कर्नाटक राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग राज्यभर के परिवारों का सामाजिक और शैक्षिक सर्वेक्षण कर रहा है। बिजली कनेक्शन वाले घरों के आरआर मीटर के आधार पर घरों की पहचान की जा रही है।'

उन्होंने कहा, 'इस सर्वेक्षण के तहत, घरों की सूची बनाने का काम चल रहा है और इसी कड़ी में, आयोग के कर्मचारी आज मेरे सदाशिवनगर स्थित आवास पर आए और एक स्टिकर लगाया।'

डीके शिवकुमार ने कहा, 'स्टिकर चिपकाए जाने के बाद, शिक्षक घर-घर जाकर परिवारों का सामाजिक और शैक्षिक सर्वेक्षण करेंगे। मैं जनता से अनुरोध करता हूँ कि वे सही जानकारी देकर सर्वेक्षण में सहयोग करें।'

About The Author: News Desk