ट्रंप की बयानबाजी पर मोदी ने दी प्रतिक्रिया, 'सकारात्मक मूल्यांकन' को सराहा

मैं हमेशा मोदी का मित्र रहूंगा, वे एक महान प्रधानमंत्री हैं: ट्रंप

Photo: @narendramodi X account

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ​हालिया टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्रंप की 'भावनाओं' और भारत के साथ 'संबंधों' के 'सकारात्मक मूल्यांकन' को सराहा है।

प्रधानमंत्री ने अपने 'एक्स' अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा, 'राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और हमारे संबंधों के सकारात्मक मूल्यांकन की हम गहराई से सराहना करते हैं तथा उनका पूर्ण रूप से समर्थन करते हैं।'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'भारत और अमेरिका के बीच बहुत ही सकारात्मक और दूरदर्शी व्यापक तथा वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है।'

बता दें कि इससे पहले, डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में भारत-अमेरिका संबंधों पर महत्त्वपूर्ण बयान दिया था। उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा मोदी का मित्र रहूंगा, वे एक महान प्रधानमंत्री हैं।'

उन्होंने कहा, 'भारत और अमेरिका के बीच विशेष संबंध हैं। इसमें चिंता की कोई बात नहीं है।'

जब ट्रंप से 'हमने भारत को चीन के हाथों खो दिया' संबंधी उनकी सोशल मीडिया पोस्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि हमने ऐसा किया है।'

ट्रंप ने कहा, 'जैसा कि आप जानते हैं, मोदी के साथ मेरी बहुत अच्छी बनती है। वे कुछ महीने पहले यहां आए थे। हम रोज गार्डन गए थे।'

गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ' पर एक पोस्ट में कहा, 'ऐसा लगता है कि हमने भारत और रूस को सबसे गहरे, सबसे अंधकारमय चीन के हाथों खो दिया है। ईश्वर करे कि उनका भविष्य एक साथ लंबा और समृद्ध हो!'  

About The Author: News Desk