बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने केसी वैली परियोजना के दूसरे चरण के अंतर्गत लक्ष्मी सागर पंप हाउस से कोलार जिले के कोलार तालुक में 30 झीलों में पानी भरने की परियोजना के उद्घाटन के अवसर पर बात की।
सिद्दरामय्या ने कहा कि अपने पिछले कार्यकाल के दौरान, बेंगलूरु के आस-पास के जिलों में भूजल बढ़ोतरी के लिए हमने जो परियोजनाएं शुरू कीं, वे इस क्षेत्र के किसानों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम हैं। रोजाना 250 से ज्यादस झीलों में उपचारित जल डाला जा रहा है।
सिद्दरामय्या ने कहा कि केसी वैली परियोजना के दूसरे चरण के तहत, कोलार तालुका की 30 झीलों को पानी से भरा जाएगा। पहले चरण में, कोलार-चिक्कबल्लापुर झीलों को अपशिष्ट जल उपचारित करके सफलतापूर्वक भरा गया है। इस पानी का उपयोग पीने के लिए नहीं किया जाता है। जिन क्षेत्रों में झीलें भरी गई हैं, वहां भूजल स्तर में सुधार हुआ है।
सिद्दरामय्या ने कहा कि हालांकि, कुछ लोगों ने इस परियोजना के बारे में ग़लत जानकारी फैलाई है, लेकिन यह पहले ही साबित हो चुका है कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है। कहा गया है कि इससे फसलों या मवेशियों को कोई समस्या नहीं है।
सिद्दरामय्या ने कहा कि केसी वैली का दूसरा चरण दिसंबर के आखिर तक पूरा हो जाएगा, जिससे 272 झीलें भर सकेंगी। इस परियोजना से किसानों को लाभ होगा क्योंकि कोलार और चिक्कबल्लापुर क्षेत्रों में कोई नदी नहीं है और इस पर 446 करोड़ रुपए की लागत आई है।