आईटीआई लि. को दो परियोजनाओं के लिए जीआईपीएल से पैनलबद्धता हासिल हुई

पैनलबद्धता की अवधि एलओआई की प्राप्ति की तारीख से 36 महीने है

परियोजना का मूल्य लगभग 110 करोड़ रुपए है

बेंगलूरु/गांधीनगर/दक्षिण भारत। प्रमुख दूरसंचार विनिर्माण कंपनी आईटीआई लिमिटेड ने गुज इन्फो पेट्रो लिमिटेड (जीआईपीएल) की ओर से आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर से संबंधित परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए सिस्टम इंटीग्रेटर के रूप में पैनलबद्धता हासिल की है।

यह दो बड़ी पहलों के लिए है, जिनमें आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्यान्वयन और गांधीनगर में अत्याधुनिक साइबर सुरक्षा परिचालन केंद्र (एसओसी) की स्थापना शामिल है। पैनलबद्धता की अवधि एलओआई की प्राप्ति की तारीख से 36 महीने है। परियोजना का मूल्य लगभग 110 करोड़ रुपए है।

आईटीआई लि. जीआईपीएल के लिए सिस्टम इंटीग्रेटर के रूप में काम करेगी और विभिन्न परियोजनाओं में अत्याधुनिक आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशंस देगी। आईटीआई लि. को गांधीनगर के इन्फोसिटी स्थित जीआईपीएल के डेटा सेंटर में एक व्यापक एसओसी की स्थापना, निगरानी और प्रबंधन के लिए भी सूचीबद्ध किया गया है।

यह अनुबंध आईटीआई लि. को मजबूत आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर को डिजाइन और तैनात करके विश्वसनीय, आधुनिक डिजिटल वातावरण के साथ सरकारी और उद्यम क्लाइंट्स को सशक्त बनाकर डिजिटल परिवर्तन में आगे रखने में सहायक सिद्ध होगा।

एसओसी डिजिटल परिसंपत्तियों की सुरक्षा के लिए उन्नत साइबर सुरक्षा परिचालन का प्रभार संभालेगा और जीआईपीएल के महत्त्वपूर्ण डेटा इन्फ्रास्ट्रक्चर पर निर्बाध, सुरक्षित सेवाएं सुनिश्चित करेगा।

इन दो अनुबंधों के साथ, आईटीआई लि. अहमदाबाद सार्वजनिक क्षेत्र के क्लाइंट्स और जीआईपीएल के भागीदारों के लिए डिजिटल परिवर्तन में तेजी लाकर डिजिटल आधुनिकीकरण को आगे बढ़ाकर गुजरात में तेजी से विकसित हो रहे आईटी पारिस्थितिकी तंत्र में प्रमुख भूमिका निभाएगी।

जीआईपीएल की इस परियोजना का मकसद राज्य के डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर में साइबर सुरक्षा को मज़बूत करके सक्रिय साइबर जोखिम निगरानी, ​​प्रबंधन और प्रतिक्रिया के मानकों को बेहतर बनाना भी है। आईटीआई लि. एक सुरक्षित, कनेक्टेड और डिजिटल रूप से सशक्त शासन और व्यावसायिक वातावरण की दिशा में गुजरात की यात्रा में सहयोग करेगी।

इस अवसर पर आईटीआई लि. के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजेश राय ने कहा, 'हमें जीआईपीएल के साथ साझेदारी से खुशी हो रही है। सफल पैनलीकरण हमारे क्लाइंट्स के लिए विश्वसनीय और प्रभावी आईटी समाधान प्रदाता के रूप में आईटीआई की स्थिति को दर्शाता है। यह महत्त्वपूर्ण अवसर पेश करता है और हम गुजरात में अपने पंख फैलाने के लिए उत्साहित हैं।'

राय ने कहा, 'जीआईपीएल के साथ आईटीआई लि. की पैनलबद्धता एक महत्त्वपूर्ण उपलब्धि है, क्योंकि आईटीआई चुनौतीपूर्ण साइबर सुरक्षा एसओसी खंड में प्रवेश करेगी। यह उपलब्धि क्लाइंट्स को सर्वोत्तम तकनीकी सॉल्यूशंस देने के लिए आईटीआई की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हमारा लक्ष्य अपने ग्राहकों को किफ़ायती और अत्याधुनिक सॉल्यूशन देकर उन्हें संतुष्ट करना है।'
 
आईटीआई लि. वर्तमान में गुजरात में 1,200 करोड़ रुपए से ज्यादा की परियोजनाओं को संभाल रही है। उसने गुजरात एसपीवी, जीएफजीएनएल के माध्यम से गुजनेट परियोजना के पैकेज-ए के तहत 4,271 ग्राम पंचायतों को जोड़कर ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी को सफल बनाया है।

About The Author: News Desk