के कविता के आरोपों को खारिज करते हुए रेवंत रेड्डी ने क्या कहा?

केसीआर की बेटी हैं कविता

Photo: revanthofficial FB Page Profile Pic

महबूब नगर/दक्षिण भारत। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने बुधवार को पूर्व बीआरएस नेता के कविता द्वारा पार्टी विधायक टी हरीश राव के साथ 'अप्रत्यक्ष समझौते' के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें 'ऐसे ... लोगों के साथ शामिल होने की जरूरत नहीं है।'

रेवंत रेड्डी ने कहा कि उन्हें 'बीआरएस के पारिवारिक विवादों में नहीं घसीटा जाना चाहिए।'

अपने गृह जिले महबूब नगर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रेड्डी ने बीआरएस (पार्टी का नाम लिए बिना) पर 'ऐसा माहौल बनाने का आरोप लगाया, जिसमें प्रतिद्वंद्वी पार्टियां टिक नहीं सकेंगी।'

उन्होंने आरोप लगाया, ‘विधायक बनने की आकांक्षा रखने वाले राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए गए।’

बीआरएस के भीतर आंतरिक पारिवारिक विवादों का अप्रत्यक्ष संदर्भ देते हुए उन्होंने दावा किया कि वे 'कथित रूप से गलत तरीके से अर्जित धन के वितरण के इर्द-गिर्द घूमते हैं।'

उन्होंने दावा किया, 'एक का कहना है कि रेवंत रेड्डी हरीश राव और संतोष कुमार के पीछे हैं। दूसरे का कहना है कि रेवंत रेड्डी के कविता के पीछे हैं। तेलंगाना की जनता आपको पहले ही नकार चुकी है। क्या कोई आपके साथ खड़ा होगा? मैं चार करोड़ तेलंगानावासियों के पीछे हूं और उनके लिए काम कर रहा हूं। मेरे पास इतना समय नहीं है।'

उन्होंने कहा, 'लोग आपको पहले ही नकार चुके हैं। आप एक हज़ार रुपए के नोट की तरह हैं, जो ख़त्म हो चुका है। समय के साथ वह पार्टी ख़त्म हो जाएगी।'

उन्होंने अन्य राजनीतिक दलों के साथ भी स्थिति की तुलना की। उन्होंने दावा किया, 'जनता पार्टी की कभी लोकप्रियता थी, जो अब गायब हो गई है, और टीडीपी एक अद्भुत पार्टी थी जिसने कई लोगों को अवसर दिए। हालांकि, कुछ लोगों की साजिशों के कारण टीडीपी अब तेलंगाना में समस्या का सामना कर रही है।'

रेड्डी ने बीआरएस के अस्तित्व पर सवाल उठाया। उन्होंने दावा किया, 'इतने सारे बुरे काम करने के बाद आप कैसे बचे रह सकते हैं?'

अपनी प्राथमिकताओं पर चर्चा करते हुए रेड्डी ने कहा, 'शिक्षा और सिंचाई पर मेरा ध्यान है, क्योंकि ये रोजगार सृजन को बढ़ावा देती हैं।'

इससे पहले, दिन में बीआरएस से निलंबित कविता ने एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि उनके चचेरे भाई एवं बीआरएस नेता टी हरीश राव की रेड्डी के साथ 'अप्रत्यक्ष सहमति' है।

पार्टी संस्थापक एवं तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी कविता ने विधान परिषद की सदस्यता छोड़ने की घोषणा की है।  

About The Author: News Desk