अंजनाद्री: लाखों श्रद्धालुओं के लिए कर्नाटक सरकार करेगी इन सुविधाओं का निर्माण

कावेरी निवास में बैठक हुई

Photo: @siddaramaiah X account

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या ने बुधवार को कहा कि अंजनाद्री निर्वाचन क्षेत्र के विकास के संबंध में कावेरी निवास में उनकी अध्यक्षता में बैठक हुई। उन्होंने कहा कि हनुमान जयंती के अवसर पर लाखों लोग इस पहाड़ी पर आते हैं। उत्तर भारत से भी बड़ी संख्या में लोग यहां आते हैं। 

उन्होंने कहा कि इस स्थल के आस-पास बुनियादी ढांचे का विकास किया जाना चाहिए, जिसमें तीर्थयात्रियों के ठहरने के लिए व्यवस्था, बड़ी उम्र के श्रद्धालुओं के लिए पहाड़ी पर चढ़ने के लिए सीढ़ियां, एक सामुदायिक भवन का निर्माण और अन्य पर्यटक सुविधाएं शामिल हैं।

सिद्दरामय्या ने कहा कि इस क्षेत्र के लिए चरण-1 और चरण-2 में 200 करोड़ रुपए के कार्य मंजूर किए गए हैं। अब तक विभाग द्वारा इन कार्यों के लिए 10 करोड़ रुपए जारी किए जा चुके हैं। बाकी राशि जारी करने के लिए सरकार वित्त विभाग से अतिरिक्त धन उपलब्ध कराने को तैयार है।

उन्होंने कहा कि मंजूर कार्यों को पूरा करने के लिए सरकारी भूमि की कमी के कारण, प्रस्तावित 77.28 प्रतिशत निजी भूमि का अधिग्रहण धन की कमी के कारण अब तक नहीं किया जा सका है। इसलिए अतिरिक्त भूमि सहित कुल 101 एकड़ 30 गुंटा निजी भूमि के भूमि अधिग्रहण के लिए जरूरी अनुदान वित्त विभाग द्वारा दिया जाएगा।

चूंकि अधिकांश मंजूर कार्य वन विभाग के अधिकार क्षेत्र में आने वाली भूमि पर किए जाने हैं, इसलिए इन सभी कार्यों को करने के लिए वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया जाना चाहिए तथा आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2024-25 की बजट घोषणा के अनुसार, सरकार ने अंजनाद्री हिल्स सहित राज्य के 11 पर्यटन स्थलों के लिए सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत रोपवे विकसित करने की मंजूरी दे दी है।

About The Author: News Desk