के कविता ने बीआरएस से नाता तोड़ा, एमएलसी पद छोड़ा

हरीश राव पर केसीआर के परिवार के खिलाफ साजिश करने का आरोप लगाया

Photo: KavithaKalvakuntla FB Page

हैदराबाद/दक्षिण भारत। केसीआर के नेतृत्व वाली बीआरएस से निलंबन के एक दिन बाद, के कविता ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा की। उन्होंने अपने चचेरे भाई एवं पूर्व मंत्री टी हरीश राव पर निशाना साधा।

पार्टी संस्थापक एवं तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) की बेटी कविता ने  विधान परिषद की सदस्यता छोड़ने की भी घोषणा की। उन्होंने संकेत दिया कि पिता पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का 'दबाव' था।

उन्होंने हरीश राव पर केसीआर के परिवार के खिलाफ साजिश करने का आरोप लगाया।

यहां अपने समर्थकों के साथ एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए 47 वर्षीया पूर्व सांसद ने हरीश राव पर मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी के साथ मौन सहमति रखने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, 'मैंने कभी किसी पद की आकांक्षा नहीं की। मैं (विधान परिषद) अध्यक्ष को त्यागपत्र भेज रही हूं... मैं बीआरएस की प्राथमिक सदस्यता से भी केसीआर को त्यागपत्र भेज रही हूं।'

कविता ने कहा कि उनके भाई और बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामाराव को हरीश राव की कथित साज़िशों से सावधान रहना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि जब उनके ख़िलाफ़ 'दुर्भावनापूर्ण अभियान' चलाया गया था, तब उनके भाई ने उनका साथ नहीं दिया था।

कविता ने आरोप लगाया कि कालेश्वरम सिंचाई परियोजना में कथित अनियमितताओं को लेकर केसीआर के खिलाफ कांग्रेस सरकार द्वारा घोषित सीबीआई जांच उनके चचेरे भाई हरीश राव और संतोष राव के भ्रष्टाचार के कारण थी।

About The Author: News Desk