बेंगलूरु/दक्षिण भारत। भारतीय सेना के गोरखा एंफीबियंस ने एनसीसी एक्सचेंज पार्टिसिपेंट्स एसोसिएशन (ईएक्सपीए) के सहयोग से 30 और 31 अगस्त को बनासवाड़ी सैन्य गैरीसन में कैडेट कार्यशाला का आयोजन किया।
इस पहल से 85 एनसीसी कैडेटों को लाभ मिला, जो वर्तमान में गैरीसन में 10 दिवसीय आर्मी अटैचमेंट कैंप में भाग ले रहे हैं।
कार्यशाला में संवाद, सृजनात्मकता, आलोचनात्मक सोच, नेतृत्व और रोजगार कौशल को बढ़ाने के लिए इंटरैक्टिव सत्र और गतिविधि-आधारित शिक्षण को शामिल किया गया।
आत्मविश्वास और समस्या-समाधान क्षमता को बढ़ावा देने के लिए तैयार किए गए इस कार्यक्रम ने कैडेटों को भविष्य की चुनौतियों का सामना लचीलेपन और दूरदर्शिता के साथ करने के लिए नया नजरिया दिया।
इस अवसर पर गैरीसन कमांडर कर्नल यश अग्रवाल ने कहा, 'यह पहल भारतीय युवाओं की योग्यता को आकार देने के लिए सेना की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इसमें सैनिकों के अनुशासन को नवाचार की भावना के साथ मिश्रित करना तथा राष्ट्रीय सेवा के लिए जरूरी मूल्यों और कौशल को विकसित करना शामिल है।'