लेकलैंड/दक्षिण भारत। कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (केएमएफ) ने फ्लोरिडा के लेकलैंड में आयोजित 8वें नाविका विश्व कन्नड़ शिखर सम्मेलन 2025 में अपने प्रमुख उत्पाद नंदिनी घी और मिठाइयों को अमेरिका में लॉन्च करने की घोषणा की। आधिकारिक लॉन्च केएमएफ के प्रबंध निदेशक शिवास्वामी द्वारा किया गया।
मंच पर कूलू सुपर फूड्स, जो अमेरिका में नंदिनी घी का आधिकारिक आयातक है, के निदेशक कुमार, नाविका के अध्यक्ष शिवकुमार, नाविका के संयोजक हर्षित गौड़ा भी मौजूद थे। उन्होंने वैश्विक बाजारों में कर्नाटक के स्वाद को बढ़ावा देने के लिए अपना समर्थन जताया।
शिवास्वामी ने कहा, 'अमेरिका में नंदिनी घी और मिठाइयों का शुभारंभ केएमएफ के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। यह किसानों के गौरव और कर्नाटक के प्रामाणिक स्वाद को अंतरराष्ट्रीय मंच पर लाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। साथ ही, यह सुनिश्चित करता है कि वैश्विक उपभोक्ता नंदिनी से जुड़ी शुद्धता, परंपरा और विश्वास का अनुभव करेंगे।'
इस अवसर पर प्रतिभागियों और आगंतुकों को नंदिनी उत्पादों के नमूने दिए गए। खरीदारी के लिए एक कियोस्क स्थापित किया गया, जिसे लोगों की ओर से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली। केएमएफ की इस पहल का मकसद नंदिनी उत्पादों की वैश्विक उपस्थिति का विस्तार करना, ब्रांड को और मजबूत करना तथा भारत से प्रामाणिक एवं उच्च गुणवत्ता वाले डेयरी उत्पादों की मांग करने वाले अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करना है।