टैरिफ: अदालती फैसले पर ट्रंप की प्रतिक्रिया- 'हम तीसरी दुनिया का राष्ट्र बन जाएंगे'

दावा किया- 'अमेरिका पूरी तरह से तबाह हो जाएगा'

Photo: @realDonaldTrump

वॉशिंगटन/दक्षिण भारत। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ को लेकर अदालती फैसले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा, 'टैरिफ के बिना तथा उन खरबों डॉलरों के बिना जो हमने पहले ही प्राप्त कर लिए हैं, हमारा देश पूरी तरह से तबाह हो जाएगा और हमारी सैन्य शक्ति तुरंत खत्म हो जाएगी।'

ट्रंप ने कहा, '7 से 4 की राय में, जजों के एक कट्टरपंथी वामपंथी समूह को कोई फ़र्क़ नहीं पड़ा, लेकिन ओबामा द्वारा नियुक्त एक डेमोक्रेट ने वास्तव में हमारे देश को बचाने के लिए वोट दिया।'

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'मैं उनके साहस के लिए उनका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं! वे अमेरिका से प्यार करते हैं और उसका सम्मान करते हैं।'

उन्होंने दावा किया, 'अमेरिका में 15 ट्रिलियन डॉलर से ज़्यादा का निवेश होगा, जो एक रिकॉर्ड है। इस निवेश का ज़्यादातर हिस्सा टैरिफ़ के कारण होगा। अगर किसी कट्टरपंथी वामपंथी अदालत को इन शुल्कों को समाप्त करने की अनुमति दी जाती है, तो लगभग सारा निवेश और उससे भी ज़्यादा, तुरंत रद्द हो जाएगा!'

ट्रंप ने कहा, 'कई मायनों में, हम एक तीसरी दुनिया का राष्ट्र बन जाएंगे, जहां फिर से महानता की कोई उम्मीद नहीं होगी। वक्त की नज़ाकत है।' 

उन्होंने कहा, 'अमेरिका में कीमतें 'काफी नीचे' हैं, और मुद्रास्फीति लगभग शून्य है। हास्यास्पद, भ्रष्ट राजनेताओं द्वारा मंजूर की गईं 'पवन चक्कियों' को छोड़कर, जो उनका उपयोग करने वाले हर राज्य और देश को बर्बाद कर रही हैं, ऊर्जा की कीमतें 'काफी' गिर रही हैं।

ट्रंप ने कहा, 'गैसोलीन कई सालों के निचले स्तर पर है। यह सब शानदार टैरिफ़ के बावजूद है, जो उन देशों से खरबों डॉलर ला रहे हैं, जिन्होंने दशकों तक हमारा पूरा फायदा उठाया और अमेरिका को फिर से मज़बूत और सम्मानित बना रहे हैं।'

About The Author: News Desk