आज 'मन की बात' में क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी?

देशवासियों को दिया स्वदेशी अपनाने का संदेश

Photo: narendramodi FB Page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम में देशवासियों के साथ अपने विचार साझा किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के एक स्टेडियम में रिकॉर्ड संख्या में लोग इकट्ठा हुए। यहां पुलवामा का पहला डे-नाइट क्रिकेट मैच खेला गया। पहले यह होना असंभव था, लेकिन अब मेरा देश बदल रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम सबने सिविल सर्विसेज के टॉपर्स की प्रेरणादायी बातें अनेक बार सुनी हैं। ये नौजवान कठिन परिस्थितियों में पढ़ाई के बाद अपनी मेहनत से इस सर्विस में जगह पाते हैं, लेकिन यूपीएससी की परीक्षा की एक सच्चाई और भी है।

उन्होंने कहा कि हजारों ऐसे उम्मीदवार भी होते हैं, जो बेहद काबिल होते हैं, उनकी मेहनत भी किसी से कम नहीं होती, पर मामूली अंतर से वे अंतिम सूची तक नहीं पहुंच पाते। ऐसे सभी उम्मीदवारों की जानकारी अब प्रतिभा सेतु पर उपलब्ध कराई जा रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज पूरी दुनिया का ध्यान भारत की तरफ है। भारत में छिपी संभावनाओं पर दुनियाभर की नजर है। बीते दिनों मैं कुछ पॉडकास्ट में शामिल हुआ था। ऐसा ही एक पॉडकास्ट दुनिया के बहुत प्रसिद्ध पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ हुआ था। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि उस पॉडकास्ट में बहुत सारी बातें हुईं और दुनियाभर के लोगों ने उसे सुना भी और जब पॉडकास्ट पर बात हो रही है, तो बातों-बातों में ऐसे ही मैंने एक विषय उठाया था। जर्मनी के एक खिलाडी ने उस पॉडकास्ट को सुना और उसका ध्यान मैंने उसमें जो बात बताई थीं, उस पर केन्द्रित हो गया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सूरत में रहने वाले जितेंद्र सिंह राठौड़ के बारे में जानकर आपको बहुत सुखद एहसास होगा। मन गर्व से भर जाएगा। जितेंद्र सिंह राठौड़ एक सिक्योरिटी गार्ड हैं और उन्होंने एक ऐसी अद्भुत पहल की है, जो हर देशभक्त के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सोलर पावर से किसानों की जिंदगी बदल रही है। वही खेत, वही मेहनत, वही किसान, लेकिन अब मेहनत का फल कहीं ज्यादा है। यह बदलाव आ रहा है सोलर पंप से और सोलर राइस मिल से।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश के कई राज्यों में सैकड़ों सोलर राइस मिल लग चुकी हैं। इन सोलर राइस मिलों ने किसानों की आय के साथ ही उनके चेहरे की रौनक भी बढ़ा दी है। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि सितंबर में हम हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाएंगे। यह वही महीना है, जब हम उन सभी वीरों के साहस को याद करते हैं, जिन्होंने 'ऑपरेशन पोलो' में हिस्सा लिया था। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि उपहार वही जो भारत में बना हो। पहनावा वही जो भारत में बुना हो। सजावट वही जो भारत में बने सामान से हो। रोशनी वही जो भारत में बनी झालरों से हो।

About The Author: News Desk