द्रमुक को डॉ. मुरुगन की खरी-खरी- 'इन्हें जनता को धोखा देने में डॉक्टरेट प्राप्त है'

कहा- 'ये 'नकली द्रविड़ मॉडल' वाले शासक हैं!

Photo: @DrLMurugan X account

चेन्नई/दक्षिण भारत। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन ने तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक पर शुक्रवार को हमला बोला। 

उन्होंने कहा, 'ये 'नकली द्रविड़ मॉडल' वाले शासक ऐसे लोग हैं, जिन्हें जनता को धोखा देने में डॉक्टरेट प्राप्त है। इसका प्रमाण यह है कि शिवगंगा जिले में 'स्टालिन विद यू' परियोजना के तहत प्राप्त अर्जियों को वैगई नदी में फेंक दिया गया, जिससे शासकों और अधिकारियों की अमानवीय प्रकृति उजागर हो गई है।'

डॉ. मुरुगन ने कहा, 'सरकारी योजनाओं को तरह-तरह के नाम देने और उनका प्रचार करने को ही मुख्य उद्देश्य मानने वाले लोग, अगर कम से कम उतना पैसा जो उन्होंने जनता के टैक्स से खर्च किया, कल्याणकारी योजनाओं पर लगाया होता, तो क्या ऐसी स्थिति पैदा होती?'

डॉ. मुरुगन ने कहा, 'जो आदमी छत पर चढ़कर मुर्गी नहीं पकड़ सका, वह अब आसमान चढ़कर वैकुंठ जाएगा - जैसी कहावत की तरह, अपने ही राज्य में जनता से प्राप्त अर्जियों को नदी में फेंक देने के बाद, मुख्यमंत्री स्टालिन अब निवेश आकर्षित करने के लिए कल जर्मनी जा रहे हैं।'

डॉ. मुरुगन ने कहा, 'जो कुछ भी आप कहते हैं, वह पानी पर लिखीं बातों की तरह है - यह कार्रवाई उसी बात को साबित करती है।'

उन्होंने कहा, 'अपनी सरकार में 'दूध और शहद की नदियां बहेंगी', ऐसा कहकर झूठ बोलते हुए जनता को धोखा देकर सत्ता में आए मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, क्या जनता की शिकायतों को वैगई नदी में बहा देना ही आपकी 'नकली द्रविड़ मॉडल' सरकार का उद्देश्य है?'

डॉ. मुरुगन ने कहा, 'मैं इस तरह के कृत्य के लिए तमिलनाडु सरकार की कड़ी निंदा करता हूं और आपको आश्वासन देता हूं कि तमिलनाडु के लोग वर्ष 2026 के चुनावों में आपको सबक सिखाएंगे। आप तमिलनाडु के लोगों के टैक्स के पैसे का उपयोग करके जो भी विज्ञापन करते हैं, वह गलत है।'

About The Author: News Desk