मागड़ी/दक्षिण भारत। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने शुक्रवार को कहा कि हम केम्पेगौड़ा का कर्ज चुकाने के लिए मागड़ी के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने मागड़ी कस्बे में विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास समारोह में भाग लिया और उपस्थित लोगों को संबोधित किया।
डीके शिवकुमार ने कहा, 'हमने मागड़ी में केम्पेगौड़ा द्वारा निर्मित ऐतिहासिक किले, सोमेश्वर मंदिर और केम्पापुरा में केम्पेगौड़ा के समाधि स्थल को विकसित करने की योजना तैयार की है। मैंने नादप्रभु केम्पेगौड़ा द्वारा निर्मित ऐतिहासिक मागड़ी किले के पुनरुद्धार के लिए तथा इसके पूर्व गौरव को बहाल करने और संरक्षित करने के लिए 103 करोड़ रुपए का अनुदान दिया है।'
उपमुख्यमंत्री ने कहा, 'बेंगलूरु के सुमनहल्ली में 5 एकड़ के भूखंड पर केम्पेगौड़ा भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। आदिचुंचनगिरी महासंस्थान मठ के प्रमुख श्री निर्मलानंदनाथ महास्वामीजी ने इसका खाका तैयार कर उस पर चर्चा की है।'
उन्होंने कहा, 'हमारी सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में बड़ी क्रांति ला दी है। काफी दिनों से यह मांग की जा रही थी कि मागड़ी में एक अत्याधुनिक अस्पताल बनाया जाए। हम 41 करोड़ रुपए की लागत से दो एकड़ ज़मीन पर 100 बिस्तरों वाला अस्पताल बना रहे हैं। परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने बस स्टैंड और डिपो बनाने का वादा किया है।'
डीके शिवकुमार ने कहा, '20 करोड़ रुपए की लागत से मागड़ी गौरमन्ना झील के विकास की योजना तैयार की गई है। हमने 159 गांवों को राजस्व गांव घोषित किया है। 1,200 लोगों को 'ई-परिसंपत्तियां' वितरित की जा चुकी हैं। बाकी लोगों को भी जल्द ही वितरित करने की तैयारी चल रही है। हम मंचनबेले के पास 13 करोड़ रुपए की लागत से कई विकास कार्य शुरू कर रहे हैं। हमने 90 करोड़ रुपए की लागत से मागड़ी झीलों को पानी से भरने की एक महत्त्वपूर्ण परियोजना शुरू की है।'
उन्होंने कहा, 'जब मैं ऊर्जा मंत्री था, तब एचवीडीएस योजना के अंतर्गत किसानों को अलग-अलग बिजली ट्रांसफार्मर प्रदान करना एक ऐतिहासिक उपलब्धि रही। इस योजना को देश के किसी भी लोकसभा क्षेत्र में लागू नहीं किया गया था, लेकिन हमने इसे बेंगलूरु ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया, यह बात मुझे अत्यंत गर्व और प्रसन्नता देती है। मागड़ी क्षेत्र के समग्र विकास के लिए हमारी प्रतिबद्धता अटूट है। किसानों को स्थायी बिजली समाधान प्रदान करना ही हमारा उद्देश्य है।'