बेंगलूरु गणेश उत्सव के 63वें संस्करण का शानदार आगाज

लय, भक्ति और कलात्मकता के साथ 11 दिनों के समारोह की शुरुआत हुई

प्रसिद्ध गायिका एमडी पल्लवी ने भक्ति संगीत प्रस्तुत किया

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। बेंगलूरु गणेश उत्सव (बीजीयू) का 63वां संस्करण आध्यात्मिक उत्साह के साथ शुरू हुआ। उद्घाटन पुष्प अलंकार सेवे और आरती बीट गुरु के 200 तालवादकों की शक्तिशाली ताल के साथ जीवंत हो उठे। इसके बाद अयाना डांस कंपनी द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया, जिसमें लय, भक्ति और कलात्मकता के साथ 11 दिनों के समारोह की शुरुआत की गई।

प्रसिद्ध गायिका एमडी पल्लवी ने भक्ति संगीत प्रस्तुत किया। उनकी भावपूर्ण प्रस्तुति ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। श्री विद्यारण्य युवक संघ द्वारा आयोजित बीजीयू इस शहर की सांस्कृतिक धड़कन है। बसवनगुडी में एपीएस कॉलेज ग्राउंड्स और नेशनल कॉलेज ग्राउंड्स में भक्ति, संगीत और भोजन आध्यात्मिक भावना को मजबूत करते हैं।

आने वाले दिनों में क्रेजी स्टार रविचंद्रन, विजय प्रकाश, रघु दीक्षित, विजय येसुदास, प्रवीण गोडखिंडी के प्रदर्शन तथा लक्ष्मी और इंदु नागराज, सूर्या गायत्री, पंडित वेंकटेश कुमार सहित अन्य लोगों की भक्तिमय प्रस्तुतियां होंगी। विशेष आकर्षणों में 31 अगस्त को महिलाओं द्वारा सामूहिक गणेश पंचरत्न गायन और नृत्य प्रस्तुति शामिल हैं।

About The Author: News Desk