टोक्यो/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दो दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे। यहां वे अपने जापानी समकक्ष शिगेरू इशिबा के साथ शिखर वार्ता करेंगे।
प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा, 'टोक्यो पहुंच गया हूं। भारत और जापान अपने विकासात्मक सहयोग को निरंतर मज़बूत कर रहे हैं, और मैं इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री इशिबा और अन्य लोगों से मिलने के लिए उत्सुक हूं।'
उन्होंने कहा, 'इससे मौजूदा साझेदारियों को और मज़बूत करने और सहयोग के नए रास्ते तलाशने का अवसर मिलेगा।
अपने प्रस्थान वक्तव्य में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी जापान यात्रा दोनों देशों के बीच सभ्यतागत बंधनों और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने का एक अवसर होगी।
मोदी 29 से 30 अगस्त तक जापान की अपनी यात्रा के दौरान जापानी प्रधानमंत्री इशिबा के साथ शिखर वार्ता करेंगे।
मोदी ने कहा, 'हम अपनी विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी के अगले चरण को आकार देने पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जिसने पिछले 11 वर्षों में स्थिर और महत्वपूर्ण प्रगति की है।'
उन्होंने कहा, 'हम अपने सहयोग को नई उड़ान देने, अपने आर्थिक और निवेश संबंधों के दायरे और महत्वाकांक्षा का विस्तार करने तथा एआई और सेमीकंडक्टर सहित नई और उभरती प्रौद्योगिकियों में सहयोग को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे।'