बिहार ने अपनी पूरी ताकत 'वोटर अधिकार यात्रा' में डाल दी है: राहुल गांधी

'वोट चोरी' का लगाया आरोप

Photo: IndianNationalCongress FB Page

सीतामढ़ी/दक्षिण भारत। वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को बिहार के सीतामढ़ी से वोटर अधिकार यात्रा फिर से शुरू की। इससे पहले, उन्होंने जानकी मंदिर में पूजा-अर्चना की। राहुल ने अपनी यात्रा में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार ने अपनी पूरी ताकत 'वोटर अधिकार यात्रा' में डाल दी है।

उन्होंने आरोप लगाया कि आज यहां का बच्चा-बच्चा यह कह रहा है कि नरेंद्र मोदी 'वोट चोरी' करते हैं। भाजपा और चुनाव आयोग बिहार में 'वोट चोरी' करने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए हमने यहां 'वोटर अधिकार यात्रा' निकाली है। 

राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा और चुनाव आयोग, यह जान लें कि बिहार की जनता जागरूक है। यह इन्हें 'वोट चोरी' करने नहीं देगी। बाबा साहब ने हमें जो संविधान दिया, वह एक पवित्र किताब है। इसमें हमारे देश की सोच है, विचारधारा है।

राहुल गांधी ने कहा कि संविधान ने ही दलितों को सम्मान और स्वाभिमान से जीने का अधिकार दिया है, लेकिन भाजपा के लोग यह अधिकार आपसे छीनना चाहते हैं। बिहार में जो 65 लाख वोट कटे हैं, उनमें दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, गरीबों के नाम हैं, अमीरों के नाम नहीं हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा आपकी आवाज को दबाना चाहती है, लेकिन मैं यह साफ कह दूं- हम आपके साथ खड़े हैं, इन्हें आपकी आवाज दबाने नहीं देंगे।

About The Author: News Desk