चामुंडेश्वरी पहाड़ी पर शिवकुमार की टिप्पणी आरएसएस गीत मामले से ध्यान हटाने की रणनीति: करंदलाजे

कहा- 'डीके शिवकुमार, आप कौन होते हैं यह कहने वाले ...?'

Photo: @ShobhaBJP X account

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। वरिष्ठ भाजपा नेत्री एवं केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने बुधवार को कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार पर आरोप लगाया कि उन्होंने हाल में आरएसएस का प्रार्थना गीत गाने से उपजे विवाद से ध्यान हटाने के लिए 'चामुंडेश्वरी पहाड़ी हिंदुओं की विशेष संपत्ति नहीं है' वाली टिप्पणी की है।

करंदलाजे ने अपने एक्स अकाउंट पर कहा, 'कांग्रेस सरकार के मंत्री ऐसी बातें बोल रहे हैं, जो हिंदुओं और हिंदू मंदिरों का अपमान करती हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'डीके शिवकुमार, आप कौन होते हैं यह कहने वाले कि चामुंडी पहाड़ी हिंदुओं की संपत्ति नहीं है? क्या आपने अपने आलाकमान के कोप से बचने के लिए चामुंडी मंदिर पर विवाद खड़ा किया है?'

उन्होंने कहा, 'हिंदू संस्कृति, हिंदुओं और हिंदू पूजा स्थलों के खिलाफ आपकी निरंतर साज़िशों का हिंदू समाज जल्द ही करारा जवाब देगा।'

बता दें कि कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने विधानसभा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का प्रार्थना गीत गाने के लिए माफी मांगी है। साथ ही, उन्होंने कहा है कि इस मामले में पार्टी का कोई दबाव नहीं था।

शिवकुमार ने कहा था, 'चामुंडी पहाड़ी और देवी चामुंडी सभी की हैं और हिंदुओं की संपत्ति नहीं हैं। सभी समुदायों के लोग मैसूरु में चामुंडी पहाड़ियों की यात्रा करते हैं।'

उनकी इस टिप्पणी से विवाद पैदा हो गया और विपक्षी भाजपा ने उन पर निशाना साधा है।

About The Author: News Desk