ट्रंप द्वारा भारत पर लगाया गया अतिरिक्त 25% टैरिफ लागू हुआ

होमलैंड सुरक्षा विभाग ने एक मसौदा आदेश में कहा ...

Photo: WhiteHouse FB Page

न्यूयॉर्क/वॉशिंगटन/दक्षिण भारत। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रूसी तेल की खरीद के लिए भारत पर लगाया गया अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ बुधवार से प्रभावी हो गया। इससे नई दिल्ली पर लगाए गए शुल्कों की कुल राशि 50 प्रतिशत हो गई।

होमलैंड सुरक्षा विभाग (डीएचएस) ने सोमवार को प्रकाशित एक मसौदा आदेश में कहा कि बढ़ा हुआ शुल्क उन भारतीय उत्पादों पर लागू होगा जो '27 अगस्त, 2025 को पूर्वी डेलाइट समयानुसार रात 12:01 बजे या उसके बाद उपभोग के लिए प्रवेश किए गए हैं, या उपभोग के लिए गोदाम से निकाले गए हैं।'

ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत का पारस्परिक टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, जो 7 अगस्त को लागू हुआ। इसके बाद लगभग 70 अन्य देशों पर भी टैरिफ लागू हो गया।

7 अगस्त को अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत द्वारा रूसी कच्चे तेल की खरीद के लिए भारतीय वस्तुओं पर टैरिफ को दोगुना कर 50 प्रतिशत करने की घोषणा की थी, लेकिन समझौते पर बातचीत के लिए 21 दिन का समय दिया था।

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोर देकर कहा कि वे किसानों, पशुपालकों, लघु उद्योगों के हितों से समझौता नहीं कर सकते। उन्होंने आगाह किया कि हम पर दबाव बढ़ सकता है, लेकिन हम इसे सहन करेंगे।

डीएचएस आदेश में कहा गया है कि कार्यकारी आदेश 14329 की धारा 3 में निर्धारित उत्पादों को छोड़कर भारत के वे उत्पाद, जो 27 अगस्त, 2025 को पूर्वी डेलाइट समयानुसार रात्रि 12:01 बजे या उसके बाद उपभोग के लिए प्रवेश किए जाते हैं, या उपभोग के लिए गोदाम से निकाले जाते हैं, उन पर शुल्क की अतिरिक्त मूल्यानुसार दर लागू होगी।

हालांकि, भारतीय उत्पादों को नए 50 प्रतिशत टैरिफ से छूट दी जाएगी, यदि वे 27 अगस्त, 2025 को 12:01 बजे (ईडीटी) से पहले ही जहाज पर लोड हो चुके हैं और अमेरिका के लिए पारगमन में हैं, बशर्ते कि उन्हें देश में उपयोग के लिए मंजूरी दे दी गई हो या 17 सितंबर, 2025 को 12:01 बजे (ईडीटी) से पहले उपभोग के लिए गोदाम से बाहर ले जाया गया हो, और आयातक ने विशेष कोड एचटीएसयूएस 9903.01.85 घोषित करके अमेरिकी सीमा शुल्क को यह प्रमाणित किया हो।

About The Author: News Desk