मैं जन्मजात कांग्रेसी हूं और कांग्रेसी के रूप में ही मरूंगा: डीके शिवकुमार

कहा- 'मैं कांग्रेस छोड़कर कहीं नहीं जा रहा'

Photo: @DKShivakumar X account

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। आरएसएस का प्रार्थना गीत गाने पर पार्टी के भीतर आलोचना से आहत कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने मंगलवार को कहा कि अगर राज्य विधानसभा में इसके गायन से किसी को ठेस पहुंची है तो उन्हें खेद है। उन्होंने कहा कि वे एक कांग्रेसी हैं और कांग्रेसी के रूप में ही मरेंगे।

शिवकुमार, जो राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं, ने हाल में सदन में आरएसएस का प्रार्थना गीत गाकर सभी को अचंभित कर दिया था। अब उन्होंने कहा है, 'अगर किसी को ठेस पहुंची है तो मुझे खेद है। पार्टी आलाकमान में से किसी ने भी मुझसे इस बारे में कोई सवाल नहीं किया है।'

डीके शिवकुमार ने अपने एक्स अकाउंट पर कहा, 'मैं जन्मजात कांग्रेसी हूं और कांग्रेसी के रूप में ही मरूंगा।'

उन्होंने उसी पोस्ट में लिखा, 'विधानसभा में ऑपरेशन कमल के तहत कांग्रेस को धोखा देकर सत्ता हथियाने का प्रयास हुआ था। उस समय, मैंने राज्य के हित को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस सरकार का समर्थन किया था।'

डीके शिवकुमार ने कहा, 'मैं आज भी वही हूं। मैं हमेशा कांग्रेस के सिद्धांतों के साथ खड़ा रहूंगा। मैं जन्मजात कांग्रेसी हूं, कांग्रेस में ही बड़ा हुआ हूं और कांग्रेस के लिए ही काम करूंगा।'

उन्होंने कहा, 'मेरा दिल और आत्मा कांग्रेस के साथ हैं। इसलिए, मैं स्पष्ट रूप से कह रहा हूं- मैं कांग्रेस छोड़कर कहीं नहीं जा रहा।'

About The Author: News Desk