केरल: एक अभिनेत्री के आरोपों के बाद कांग्रेस ने इस विधायक को निलंबित किया

विधायक पद से इस्तीफे की मांग को खारिज किया

Photo: IndianNationalCongress FB Page

कन्नूर/दक्षिण भारत। केरल प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) प्रमुख सनी जोसेफ ने यहां बताया कि कांग्रेस नेता एवं पलक्कड़ के विधायक राहुल ममकूटाथिल को सोमवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया।

हालांकि, केपीसीसी प्रमुख ने विधायक पद से ममकूटाथिल के इस्तीफे की राजनीतिक विरोधियों की मांग को खारिज कर दिया।

ममकूटाथिल ने हाल में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था, जब मलयालम अभिनेत्री रिनी एन जॉर्ज ने एक प्रसिद्ध राजनीतिक दल के 'एक युवा नेता' पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था। 

इसके बाद भाजपा और माकपा की युवा शाखा, डीवाईएफआई ने विरोध प्रदर्शन किया था। इस नेता के खिलाफ पार्टी की आंतरिक जांच भी चल रही थी।

इसके बाद, कई महिलाओं और एक ट्रांसजेंडर व्यक्ति ने उन पर इसी तरह के आरोप लगाए और राजनीतिक विरोधियों ने विधायक पद से उनके इस्तीफे के लिए दबाव बढ़ा दिया।

यहां पत्रकारों से बात करते हुए जोसेफ ने कहा कि ममकूटाथिल को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है और यह सर्वसम्मति से लिया गया फैसला है।

राज्य में पार्टी नेतृत्व ने रविवार को स्पष्ट कर दिया कि वरिष्ठ नेताओं के बीच विचार-विमर्श के बाद उचित फैसला लिया जाएगा।

About The Author: News Desk