बेंगलूरु/दक्षिण भारत। शहर के फैशन और लक्ज़री प्रेमियों के लिए एक शानदार मौका है। हाई लाइफ प्रदर्शनी का आगाज 23 अगस्त को 'द ललित अशोक' में होगा। यह 25 अगस्त तक अपनी चमक बिखेरने के लिए तैयार है।
यह प्रदर्शनी डिज़ाइनर फैशन, स्टेटमेंट ज्वैलरी, लक्ज़री होम डेकोर और ढेर सारे अनूठे प्रॉडक्ट्स को एक ही छत के नीचे पेश करेगी।
हाई लाइफ प्रदर्शनी में आपको ट्रेंडसेटिंग एक्सेसरीज़ से लेकर एलिगेंट परिधानों तक का शानदार कलेक्शन मिलेगा, जो कला और रचनात्मकता का बेहतरीन नमूना होगा। चाहे आप अपने वॉर्डरोब को अपग्रेड करना चाहते हों या घर की सजावट को नया रंग देना चाहते हों, यहां हर किसी के लिए कुछ खास मिलेगा।
आयोजकों ने कहा कि इस शानदार शॉपिंग अनुभव को मिस न करें और स्टाइल को नए आयाम दें।