बेंगलूरु/दक्षिण भारत। शहर के यलहंका क्षेत्र में रह रहे एक प्रतिभाशाली युवक आकाश एम एन को उसकी शिक्षा संबंधी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए श्रीदीप सेवा फाउण्डेशन की ओर से एक नया लैपटॉप भेंट किया गया। आकाश हर वर्ष अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होते हैं। बोर्ड की परीक्षा में उन्होंने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे।
पीयूसी प्रथम वर्ष में भी विशिष्ट योग्यता हासिल करने वाले आकाश को अपनी पढ़ाई में लैपटॉप की कमी महसूस हो रही थी लेकिन वे लैपटॉप खरीद पाने में असमर्थ थे। उनके घर में केवल उनकी माता हैं जो दैनिक मजदूरी कर अपना व अपने पुत्र आकाश का भरण-पोषण करती हैं।
आकाश के सिर पर पिता का साया नहीं है तथा बहिन की शादी हाल ही में हो चुकी है। वे वर्तमान में वृंदावन कालेज में द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी हैं और उन्होंने फाउण्डेशन से निवेदन किया कि अगर उन्हें फाउण्डेशन की तरफ से लैपटॉप मिल जाए तो उन्हें पढ़ाई में काफी मदद मिलेगी।
यह जानकारी सेना से सेवानिवृत्त हुए एक समाजसेवी जयराम एवं होमगार्ड रवींद्र से प्चार दिन पूर्व ही प्राप्त हुई और श्रीदीप सेवा फाउण्डेशन ने तत्काल यह सेवाकार्य करने का निर्णय लिया। बुधवार को यलहंका में बिना किसी तामझाम एक सादे कार्यक्रम में आकाश को फाउण्डेशन के श्रीकांत पाराशर ने लैपटॉप भेंट किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर समाजसेवी जयराम और उनके कार्यकर्ताओं की टीम के रवींद्र, सुरेश, गगनदीप, दामोदर, नरेश सहित लगभग 20 कार्यकर्ता मौजूद थे। जयराम, रवींद्र और गगनदीप ने फाउण्डेशन के इस कार्य की सराहना की।
फाउण्डेशन की तरफ से कमल पाराशर ने भविष्य में भी शिक्षा क्षेत्र में ऐसे कार्य करते रहने की फाउण्डेशन की प्रतिबद्धता दर्शाई और कार्यकर्ताओं से कहा कि यलहंका क्षेत्र के ऐसे किसी भी वास्तविक जरूरमंद की आवश्यकताओं से फाउण्डेशन को अवगत कराएं क्योंकि आप सब इस क्षेत्र के लोगों के बीच सेवाकार्य के माध्यम से जुड़े हुए हैं।