मैसूरु: दशहरा उत्सव के दौरान एयर शो को मंजूरी देने के लिए सिद्दरामय्या ने राजनाथ सिंह को धन्यवाद दिया

कहा- यह आयोजन लोगों में गर्व और देशभक्ति की गहरी भावना पैदा करेगा

Photo: @siddaramaiah X account

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या ने इस साल दशहरा उत्सव के दौरान मैसूरु में भारतीय वायुसेना के एयर शो को मंजूरी देने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को धन्यवाद दिया है। 

मुख्यमंत्री ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पत्र की प्रतिलिपि पोस्ट करते हुए कहा, 'मैं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को विश्व प्रसिद्ध दशहरा उत्सव के भाग के रूप में मैसूरु में भारतीय वायुसेना द्वारा एयर शो आयोजित करने के वास्ते सहमति देने के लिए धन्यवाद देता हूं।'

उन्होंने कहा, 'यह भव्य कार्य लाखों आगंतुकों में गर्व और देशभक्ति की भावना पैदा करेगा।'

मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री को संबोधित करते हुए पत्र में लिखा, 'मैं कर्नाटक सरकार और यहां के निवासियों की ओर से विश्व प्रसिद्ध मैसूरु दशहरा उत्सव के एक भाग के रूप में मैसूरु में भारतीय वायुसेना द्वारा एयर शो आयोजित करने के वास्ते आपकी सहमति के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।'

उन्होंने कहा, 'यह भव्यतापूर्ण कार्य न केवल हमारे ऐतिहासिक उत्सवों को भव्यता प्रदान करेगा, बल्कि देशभर से आने वाले लाखों आगंतुकों में गर्व और देशभक्ति की गहरी भावना भी पैदा करेगा।'

मुख्यमंत्री ने कहा, 'वास्तव में, यदि आप व्यक्तिगत रूप से इस अवसर पर उपस्थित हो सकें तो यह हमारे लिए बहुत सम्मान की बात होगी। आपकी गरिमामयी उपस्थिति कर्नाटक के लोगों के लिए अपार प्रोत्साहन का स्रोत होगी और सशस्त्र बलों के प्रति हमारे सम्मान और प्रशंसा के बंधन को और मज़बूत करेगी।'

उन्होंने कहा, 'मैं एक बार फिर आपके इस सद्भावनापूर्ण व्यवहार के लिए आपको धन्यवाद देता हूं तथा ऐतिहासिक दशहरा उत्सव के दौरान मैसूरु में आपका स्वागत करने और आपकी मेजबानी करने के लिए उत्सुक हूं।'

About The Author: News Desk