नई दिल्ली/दक्षिण भारत। राष्ट्रीय राजधानी के लगभग 50 स्कूलों को बुधवार को ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली। इसके बाद पुलिस और अन्य आपातकालीन एजेंसियों ने तलाशी अभियान शुरू किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, राजधानी के लगभग 50 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इनमें द्वारका स्थित राहुल मॉडल स्कूल और मैक्सफोर्ट स्कूल, मालवीय नगर स्थित एसकेवी और प्रसाद नगर स्थित आंध्रा स्कूल शामिल हैं।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के अनुसार, दो स्कूलों - मालवीय नगर स्थित एसकेवी और प्रसाद नगर स्थित आंध्रा स्कूल - में बम की धमकी की सूचना क्रमश: सुबह 7.40 बजे और 7.42 बजे प्राप्त हुई।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस दल, अग्निशमन कर्मी और बम निरोधक दस्ते तुरंत परिसर में पहुंचे।
ताजा धमकी शहरभर के 32 स्कूलों को 18 अगस्त को इसी तरह की धमकियां मिलने के दो दिन बाद आई है, जो बाद में झूठी साबित हुईं।