नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्तारूढ़ गठबंधन के सांसदों की एक बैठक में विपक्ष सहित सभी दलों से उपराष्ट्रपति पद के राजग उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को सर्वसम्मति से चुनने की अपील की। उन्होंने राधाकृष्णन के जनसेवा भरे जीवन की भी प्रशंसा की।
राधाकृष्णन को यहां सांसदों की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के कई सहयोगी दलों सहित उनके शीर्ष अधिकारियों ने सम्मानित किया।
राधाकृष्णन बुधवार को अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं।
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने संवाददाताओं को बताया कि मोदी ने अपने संबोधन में विभिन्न दलों, विशेषकर विपक्ष से राधाकृष्णन का समर्थन करने की अपील की, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनका चुनाव सर्वसम्मति से हो।
मोदी ने महाराष्ट्र के राज्यपाल का राजग सांसदों से परिचय कराया और उनके लंबे सार्वजनिक जीवन का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने विभिन्न पदों पर कुशलतापूर्वक कार्य किया है।
रिजिजू ने कहा कि राधाकृष्णन (67) ने किसी भी विवाद या दाग से दूर एक साधारण जीवन जिया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उपराष्ट्रपति के रूप में उनका चुनाव पूरे देश के लिए खुशी की बात होगी।
भाजपा नीत राजग को लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों वाले निर्वाचक मंडल में पूर्ण बहुमत प्राप्त है। ऐसे में राधाकृष्णन की जीत निश्चित है। विपक्षी इंडि गठबंधन से संकेत मिल रहे हैं कि वह अपना उम्मीदवार उतारेगा।