बेंगलूरु/दक्षिण भारत। भारतीय खाद्य निगम के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा सोमवार को नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उपक्रम) के तत्वावधान में अंतर पीएसयू राजभाषा सौहार्द उत्सव के रूप में आशुभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के 41 कार्मिकों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ उप महाप्रबंधक (क्षेत्र) शेखर अरविंद, उप महाप्रबंधक (क्षेत्र) रमेश नायक, सहायक महाप्रबंधक (राजभाषा) संजय कुमार सेठी, उप निदेशक (राजभाषा) कॉफी बोर्ड डॉ. धीरज कुमार मिश्र ने दीप प्रज्वलित कर किया। शेखर अरविंद ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।
इस प्रतियोगिता में नराकास (उपक्रम), बेंगलूरु के सदस्य सचिव संजय कुमार पांडेय, मुख्य प्रबंधक (राजभाषा) एवं नराकास (उपक्रम) के उप समिति के सदस्य नवीन चंद्रा, वरिष्ठ उ.म.प्र.(रा.भा.), भेल एवं अन्य सदस्यगण द्वारा सभी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया गया।
आशुभाषण प्रतियोगिता में डॉ. धीरज कुमार मिश्र ने जज की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में हिंदीतर एवं हिंदी भाषी अंतर पीएसयू कार्मिकों ने विचार व्यक्त किए।
विजेताओं को नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उपक्रम) की अर्द्ध वार्षिक बैठक में पुरस्कृत किया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को निगम की ओर से स्मृति चिह्न दिए गए। कार्यक्रम का समन्वय एवं संचालन प्रबंधक (राजभाषा) मनोज कुमार साव ने किया।