पेशावर/दक्षिण भारत। पाकिस्तान में जून के आखिर से अब तक वर्षाजनित घटनाओं में कम से कम 657 लोग मारे गए और लगभग 1,000 घायल हो गए।
मीडिया ब्रीफिंग में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के प्रवक्ता तैय्यब शाह ने कहा कि 22 अगस्त तक भारी मानसूनी बारिश जारी रहने की संभावना है।
उन्होंने चेतावनी दी कि सितंबर में पाकिस्तान में दो से तीन बार और मानसून आने की संभावना है। शाह ने बताया कि इस साल मानसून की बारिश पिछले साल के मुकाबले 50 से 60 फीसदी ज़्यादा रही है।
उन्होंने कहा कि इस साल का मानसून सीजन हाल के दिनों में सबसे विनाशकारी रहा है।
एनडीएमए के अनुसार, 26 जून से अब तक पाकिस्तान में वर्षाजनित घटनाओं में 657 लोग मारे गए हैं, जिनमें 171 बच्चे, 94 महिलाएं और 392 पुरुष शामिल हैं तथा 929 अन्य घायल हुए हैं।
खैबर पख्तूनख्वा सबसे ज्यादा प्रभावित प्रांत है, जहां 390 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 288 पुरुष, 59 बच्चे और 43 महिलाएं शामिल हैं।
पंजाब में 26 जून से अब तक वर्षाजनित घटनाओं में 164 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 70 बच्चे, 63 पुरुष और 31 महिलाएं शामिल हैं।
सिंध में 14 बच्चों और 4 महिलाओं सहित 28 लोगों की मौत हुई; बलोचिस्तान में 11 बच्चों सहित 20 लोगों की मौत हुई।
गिलगित-बाल्टिस्तान में आठ बच्चों समेत कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई, जबकि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारी बारिश के कारण पांच नाबालिगों समेत 15 लोगों की मौत हो गई। इस्लामाबाद में चार बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई।