बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या ने रविवार को एक यूट्यूब वीडियो लिंक पोस्ट करते हुए कहा कि एक सप्ताह पहले, हमारे नेता राहुल गांधी ने पिछले लोकसभा चुनावों में बेंगलूरु सेंट्रल लोकसभा क्षेत्र के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में हुई चुनावी अनियमितताओं को उजागर किया था।
सिद्दरामय्या ने कहा कि तब से, उन्होंने (राहुल गांधी) चुनावी अनियमितताओं के खिलाफ देशव्यापी संघर्ष भी छेड़ा है।
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि हमारे उम्मीदवार मंसूर अली खान, जो मतगणना के अंतिम चरण तक जीत के प्रति आश्वस्त थे, अवैध वोटों के कारण अंतिम समय में हार गए थे।
उन्होंने यूट्यूब चैनल का जिक्र करते हुए कहा कि उसके द्वारा लिए गए एक साक्षात्कार में, मंसूर अली खान ने जानकारी साझा की, जैसे कि 'वोट धांधली कितनी व्यवस्थित थी? इसमें कौन शामिल था?'
मुख्यमंत्री ने कहा कि मंसूर अली खान की बात सुनें और चुनावी अनियमितताओं के खिलाफ हमारी लड़ाई में शामिल हों।