ट्रंप ने दिया संकेत- रूसी तेल खरीदने वाले देशों को सेकंडरी टैरिफ से मिल सकती है छूट

नरम पड़े ट्रंप के तेवर

Photo: PixaBay

न्यूयॉर्क/दक्षिण भारत। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि अमेरिका, रूस से कच्चा तेल खरीदना जारी रखने वाले देशों पर सेकंडरी टैरिफ नहीं लगाएगा।

ऐसी आशंका थी कि यदि अमेरिका ने अतिरिक्त सेकंडरी टैरिफ लागू करने का फैसला लिया तो भारत पर इसका असर पड़ेगा।

ट्रंप ने शुक्रवार को कहा, 'खैर, उन्होंने (रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने) एक तेल ग्राहक खो दिया है, जो भारत है, जो लगभग 40 प्रतिशत तेल ले रहा था। जैसा कि आप जानते हैं, चीन बहुत कुछ कर रहा है... और अगर मैंने सेकंडरी प्रतिबंध या सेकंडरी टैरिफ लगाया, तो यह उनके दृष्टिकोण से बहुत विनाशकारी होगा। अगर मुझे ऐसा करना पड़ा, तो मैं करूंगा। हो सकता है कि मुझे ऐसा करने की आवश्यकता ही न पड़े।'

अमेरिकी राष्ट्रपति ने पुतिन के साथ एक महत्त्वपूर्ण शिखर बैठक के लिए अलास्का जाते समय एयर फ़ोर्स वन में फॉक्स न्यूज़ को दिए एक साक्षात्कार में यह बात कही। यह बैठक रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त करने पर किसी समझौते के बिना समाप्त हुई।

बुधवार को अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट ने कहा था कि यदि शिखर बैठक में ट्रंप और पुतिन के बीच चीजें ठीक नहीं रहीं, तो रूसी तेल खरीदने के लिए भारत पर सेकंडरी प्रतिबंध बढ़ सकते हैं।

ब्लूमबर्ग को दिए एक साक्षात्कार में, बेसेंट ने कहा, 'मुझे लगता है कि राष्ट्रपति पुतिन से हर कोई निराश हो चुका है। हमें उम्मीद थी कि वह ज़्यादा खुले तौर पर बातचीत की मेज पर आएंगे। ऐसा लग रहा है कि वह बातचीत के लिए तैयार हो सकते हैं।'

उन्होंने आगे कहा, 'और हमने रूसी तेल ख़रीदने के लिए भारतीयों पर सेकंडरी शुल्क लगा दिया है। और मैं देख सकता हूँ कि अगर चीज़ें ठीक नहीं रहीं, तो प्रतिबंध या सेकंडरी शुल्क बढ़ सकते हैं।'

About The Author: News Desk