चेन्नई/दक्षिण भारत। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को धन शोधन की जांच के तहत तमिलनाडु के मंत्री एवं द्रमुक नेता आई पेरियासामी और उनके परिवार से जुड़े परिसरों की तलाशी ली।
सूत्रों के अनुसार उनके विधायक पुत्र आईपी सेंथिल कुमार के यहां भी तलाशी ली जा रही है।
उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत की जा रही है।
पेरियासामी (72) ग्रामीण विकास, पंचायत और पंचायत संघ मंत्री हैं।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इस कार्रवाई के मद्देनजर इलाके में कुछ तनाव पैदा हो गया है।ग्रीनवेज रोड स्थित परिसर के पास कुछ लोगों ने ईडी अधिकारियों को प्रवेश में बाधा डालने की कोशिश की थी।
इलाके में पुलिस बल लगाया गया है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ये पंक्तियां लिखे जाने तक छापेमारी जारी थी। ईडी अधिकारी वित्तीय रिकॉर्ड खंगाल रहे हैं।