रेल पहिया कारखाने में 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

राष्ट्र निर्माण यात्रा का हिस्सा बनने पर गर्व है: महाप्रबंधक

आरडब्ल्यूएफ ने जुलाई में असाधारण प्रदर्शन किया

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। रेल पहिया कारखाने (आरडब्ल्यूएफ) में 79वां स्वतंत्रता दिवस बहुत उत्साह के साथ मनाया गया। महाप्रबंधक चंद्रवीर रमण ने तिरंगा फहराया और समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह दिन न केवल हमारे गौरवशाली अतीत को याद करने का अवसर है, बल्कि एक मजबूत और अधिक आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के प्रति हमारी जिम्मेदारियों की पुष्टि करने का भी अवसर भी है।

उन्होंने कहा कि आरडब्ल्यूएफ को राष्ट्र निर्माण यात्रा का हिस्सा बनने और नवाचार एवं दक्षता के माध्यम से योगदान देने पर गर्व है। आरडब्ल्यूएफ ने जुलाई में असाधारण प्रदर्शन किया, जिसमें 22,083 पहियों की ढलाई, 15,270 एक्सलों की फोर्जिंग और 11,342 एक्सलों की मशीनिंग करके पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। 11 अगस्त को एक ही दिन में रिकॉर्ड 534 व्हीलसेट भेजे गए। 31 जुलाई तक 14.51 करोड़ रुपए का स्क्रैप बेचा गया, जो रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित आनुपातिक लक्ष्य से 40 प्रतिशत ज्यादा है।

उन्होंने बताया कि कई बुनियादी ढांचा परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं, जिनमें कर्मचारियों के लिए अतिरिक्त पार्किंग सुविधाएं, पहियों और एक्सलों के लिए विस्तारित भंडारण क्षेत्र तथा व्हीलसेट लोडिंग बे में नया वेल्डिंग शेड शामिल है। आरडब्ल्यूएफ ने एक स्वचालित पावर फैक्टर कंट्रोलर की शुरुआत की है। सबस्टेशन को भी उन्नत किया है। समय पर भर्ती, प्रशिक्षण कार्यक्रम और पदोन्नति ने कर्मचारियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया है।

About The Author: News Desk