राष्ट्रवाद की भावना गहरी कर रही 'हर घर तिरंगा' यात्रा: डॉ. एल मुरुगन

डॉ. मुरुगन ने आवडी में इस यात्रा में भाग लिया

Photo: @DrLMurugan X account

तिरुवल्लूर/दक्षिण भारत। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन ने गुरुवार को यहां आवडी में हर घर तिरंगा यात्रा में भाग लिया। 

उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर तस्वीरें पोस्ट करते हुए कहा, 'आज, मुझे तिरुवल्लूर जिले के आवडी में आयोजित 'हर घर तिरंगा' यात्रा में भाग लेकर बहुत खुशी हो रही है।'

डॉ. एल मुरुगन ने कहा, 'भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई यह तिरंगा यात्रा लोगों में राष्ट्रवाद की भावना गहरी करने के लिए पूरे देश में बड़ी एकजुटता के साथ आयोजित की जा रही है।'

केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'इसके एक हिस्से के रूप में, आज तिरुवल्लूर जिले के आवडी में आयोजित 'हर घर तिरंगा' यात्रा में बड़ी संख्या में आम जनता के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।'

About The Author: News Desk