नम्मा मेट्रो ने एक दिन में 10 लाख यात्रियों का आंकड़ा पार किया: सिद्दरामय्या

'येलो लाइन के खुलने के साथ ही बेंगलूरु मेट्रो ने नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया'

Photo: @siddaramaiah X account

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या ने बुधवार को कहा कि नम्मा मेट्रो में एक दिन में 10 लाख लोगों ने सफर किया है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर कहा, 'नम्मा मेट्रो ने एक दिन में 10 लाख यात्रियों का आंकड़ा पार किया।'

मुख्यमंत्री ने कहा, 'येलो लाइन के खुलने के साथ ही बेंगलूरु मेट्रो ने एक नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है - एक ही दिन में 10.48 लाख यात्रियों ने यात्रा की।'

उन्होंने आंकड़े जारी करते हुए कहा, 'पर्पल लाइन: 4,51,816; ग्रीन लाइन: 2,91,677; येलो लाइन: 52,215; इंटरचेंज: 2,52,323 है।

मुख्यमंत्री ने कहा, 'येलो लाइन हजारों आईटी पेशेवरों के लिए इलेक्ट्रॉनिक सिटी, सिल्क बोर्ड और सिंगासंद्रा जैसे क्षेत्रों में दैनिक आवागमन को बदल रही है, जिससे समय की बचत हो रही है और स्ट्रेस कम हो रहा है।'

सिद्दरामय्या ने कहा, 'सार्वजनिक परिवहन बेंगलूरु की जीवन रेखा है। हर नया मील का पत्थर यातायात भीड़ (के दबाव) के खिलाफ हमारी लड़ाई को मजबूत करता है।'

About The Author: News Desk