बेंगलूरु/दक्षिण भारत। न्यू होराइजन पब्लिक स्कूल और कैराली निकेतन स्कूल के विद्यार्थियों ने बाइसन डिवीजन के तत्वावधान में बुधवार को बनासवाड़ी सैन्य छावनी में रक्षाबंधन मनाया।
विद्यार्थियों का स्वागत गैरिसन कमांडर कर्नल यश अग्रवाल ने किया। फिर, सैनिकों की दिनचर्या से परिचित कराने तथा राष्ट्र के रक्षकों के साथ रक्षाबंधन मनाने के लिए कार्यक्रम शुरू किया गया।
इसके बाद छात्राओं ने सैनिकों को राखियां बांधीं। उन्होंने राष्ट्र की सुरक्षा में सैनिकों के त्याग और बलिदान के लिए आभार जताया।
सैनिकों ने छात्राओं को आशीर्वाद दिया। साथ ही, सैन्य सेवा की प्रेरणादायक कहानियां साझा कीं, जिससे देशभक्ति की भावना को बढ़ावा मिला।
विद्यार्थियों को समृद्ध इतिहास, युद्ध सम्मान और रेजिमेंटल परंपराओं के अलावा सैनिकों के जीवन के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का समापन समूह फोटोग्राफ और जलपान के साथ हुआ।