बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या ने मंगलवार को कहा कि कथित वोट चोरी हमारे लोकतंत्र पर एक व्यवस्थित हमला है।
उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर कहा, 'राहुल गांधी द्वारा बेंगलूरु के महादेवपुरा में बड़े पैमाने पर मतदाता सूची घोटाले का खुलासा तथा अब बिहार के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में सामने आ रही गंभीर धोखाधड़ी, एक बात साबित करती है- वोट चोरी हमारे लोकतंत्र पर एक व्यवस्थित हमला है।
सिद्दरामय्या ने कहा कि यही कारण है कि इसे रोकने के अभियान को अभूतपूर्व जन समर्थन मिल रहा है। 15 लाख से ज्यादा लोगों ने याचिका पर हस्ताक्षर किए हैं और कुछ ही दिनों में 10 लाख से अधिक लोगों ने मिस्ड कॉल दिए हैं।
सिद्दरामय्या ने कहा कि आज, मैंने भी हस्ताक्षर कर दिए हैं - क्योंकि ‘एक व्यक्ति - एक वोट - एक मूल्य’ हमारे संविधान की नींव है, और इसे हर कीमत पर संरक्षित किया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस लड़ाई में मेरे साथ जुड़ें। उन्होंने एक वेबसाइट का लिंक पेश करते हुए उससे जुड़ने का आग्रह किया। इसके साथ ही उन्होंने मिस्ड कॉल देने के लिए एक फोन नंबर भी जारी किया।
सिद्दरामय्या ने कहा कि हर हस्ताक्षर, हर कॉल कार्रवाई करने के लिए भारत के चुनाव आयोग पर दबाव बनाता है। अपने वोट की रक्षा करें - अपने लोकतंत्र की रक्षा करें।